हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक्ट्रेस के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी हुई है. रश्मिका के मैनेजर ने ही उन्हें 80 लाख रुपये का चूना लगा दिया है. गौरतलब है कि मैनेजर सालों से एक्ट्रेस के लेन देन में हेरफेर कर रहा था. बताया जा रहा है कि मैनेजर ने इस हेरा-फेरी में एक्ट्रेस को तकरीबन 80 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया है. वहीं, एक्ट्रेस की ओर से इसपर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने मामले को तूल ना देने के लिए इस ओर पुलिस कार्रवाई जैसा कोई कदम नहीं उठाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका ने घटना की अभी तक पुष्टि नहीं की है और ना ही कोई पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई है. कहा जा रहा है कि कोई बखेड़ा ना खड़ा हो इसलिए एक्ट्रेस ने खुद ही बड़ा एक्शन लेते हुए मैनेजर को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
रश्मिका का वर्कफ्रंट
बता दें, रश्मिका को पिछली बार फिल्म मिशन मजनू में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा संग देखा गया था. रश्मिका की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह अब संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह एक्टर रणबीर कपूर संग दिखेंगी. फिल्म 'एनिमल' में अनिल कपूर, बॉबी देओल और कई स्टार्स नजर आने वाले हैं. यह फिल्म आगामी 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इसके बाद रश्मिका को 'पुष्पा-2' में एक बार फिर श्रीवल्ली के किरदार में देखा जाएगा.
ये भी पढे़ं : Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना के नए लवर को देखा क्या आपने?, नेशनल क्रश ने शेयर की क्यूट तस्वीर