ETV Bharat / entertainment

रश्मिका मंदाना की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'गुडबाय' की डेट का एलान, इस दिन होगी रिलीज - गुडबाय रिलीज डेट

रश्मिका मंदाना की पहली बॉलीवुड फिल्म 'गुडबाय' की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है. जानिए कब रिलीज होगी नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की पहली हिंदी फिल्म.

Etv Bharat रश्मिका मंदाना
Etv Bharatरश्मिका मंदाना
author img

By

Published : Sep 3, 2022, 12:13 PM IST

हैदराबाद : बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट की अमिताभ बच्चन और साउथ फिल्मों की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की पहली हिंदी फिल्म 'गुडबाय' रिलीज डेट का एलान हो गया है. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. इस फिल्म की शूटिंग इस साल अप्रैल में शुरू हुई थी.

रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर कर इसे खूबसूरत कैप्शन देते हुए लिखा है, ' पापा और मैं आ रहे आपकी फैमिली से मिलने 7 अक्टूबर को'. फिल्म गुडबाय अगले महीने 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

बता दें, रश्मिका मंदाना के पास तीन बॉलीवुड फिल्में हैं, जिसमें गुडबाय के साथ-साथ टाइगर श्रॉफ संग 'स्क्रू ढीला' और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग 'मिशन मजनू' शामिल है. गुडबाय की रिलीज डेट का एलान हो चुका है, लेकिन बाकी दो फिल्मों की रिलीज डेट आना बाकी है.

ऐसे में अगर फिल्म गुडबाय पहले रिलीज हो जाती है तो रश्मिका की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी. बता दें, रश्मिका मंदाना साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस हैं. उनकी पिछली फिल्म साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा- द राइज' थी, जो वर्ल्डवाइट हिट साबित हुई थी. अब देखना होगा कि रश्मिका की बॉलीवुड में एंटी कैसी होती है.

इससे पहले, 'गुडबाय' के बारे में बताते हुए, उत्साहित प्रोड्यूसर एकता कपूर ने साझा किया था, 'गुडबाय एक बेहद खास विषय है, जिसमें समान माप में इमोशन और एंटरटेनमेंट है. यह एक ऐसी कहानी है जिससे हर परिवार जुड़ा हुआ महसूस करेगा. मैं माननीय बच्चन जी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं और रश्मिका मंदाना को इस खूबसूरत फिल्म में प्रस्तुत करने के लिए रोमांचित हूं.'

ये भी पढे़ं : चारू असोपा-राजीव सेन का तलाक कैंसिल, सुष्मिता सेन ने भैया-भाभी के लिए कही ये बात

हैदराबाद : बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट की अमिताभ बच्चन और साउथ फिल्मों की सुपरहिट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की पहली हिंदी फिल्म 'गुडबाय' रिलीज डेट का एलान हो गया है. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है. इस फिल्म की शूटिंग इस साल अप्रैल में शुरू हुई थी.

रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर कर इसे खूबसूरत कैप्शन देते हुए लिखा है, ' पापा और मैं आ रहे आपकी फैमिली से मिलने 7 अक्टूबर को'. फिल्म गुडबाय अगले महीने 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.

बता दें, रश्मिका मंदाना के पास तीन बॉलीवुड फिल्में हैं, जिसमें गुडबाय के साथ-साथ टाइगर श्रॉफ संग 'स्क्रू ढीला' और सिद्धार्थ मल्होत्रा संग 'मिशन मजनू' शामिल है. गुडबाय की रिलीज डेट का एलान हो चुका है, लेकिन बाकी दो फिल्मों की रिलीज डेट आना बाकी है.

ऐसे में अगर फिल्म गुडबाय पहले रिलीज हो जाती है तो रश्मिका की यह बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी. बता दें, रश्मिका मंदाना साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस हैं. उनकी पिछली फिल्म साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा- द राइज' थी, जो वर्ल्डवाइट हिट साबित हुई थी. अब देखना होगा कि रश्मिका की बॉलीवुड में एंटी कैसी होती है.

इससे पहले, 'गुडबाय' के बारे में बताते हुए, उत्साहित प्रोड्यूसर एकता कपूर ने साझा किया था, 'गुडबाय एक बेहद खास विषय है, जिसमें समान माप में इमोशन और एंटरटेनमेंट है. यह एक ऐसी कहानी है जिससे हर परिवार जुड़ा हुआ महसूस करेगा. मैं माननीय बच्चन जी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं और रश्मिका मंदाना को इस खूबसूरत फिल्म में प्रस्तुत करने के लिए रोमांचित हूं.'

ये भी पढे़ं : चारू असोपा-राजीव सेन का तलाक कैंसिल, सुष्मिता सेन ने भैया-भाभी के लिए कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.