मुंबईः बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर जोड़ी रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह एक बार फिर से एक्शन का तड़का लगाएंगे. दोनों ने सोशल मीडिया पर गुरुवार को प्रोजेक्ट से संबंधित पोस्ट शेयर किया है.'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' की सफलता के बाद दोनों ने 'सर्कस' के लिए हाथ मिलाया था. अकाउंट्स इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग व्यावसायिक मसाला एंटरटेनर की एक झलक शेयर की है. अब दोनों एक बार फिर एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्शन सीन देखकर फैंस एक्साइटेड हैं. परदे के पीछे के वीडियो में एक्शन हाई-ऑक्टेन दिखाई देता है, जिसमें रणवीर-अपनी एक्शन शैली में ऑटोमोबाइल बैकग्राउंड में उड़ते दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कांस में प्रियंका चोपड़ा की कजिन से इस शॉप पर मिले रणवीर सिंह, देखें वायरल तस्वीर
इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने कैप्शन दिया, 'यह बस एक झलक है कि कैसे 'हम कैसे एक कमर्शियल शूट करते हैं, इसकी एक झलक... मुझे पता है कि गाड़ियां इसमें भी उड़ रही हैं, लेकिन क्या करें...सीधी काम तो हमें आता ही नहीं.' वहीं, वीडियो शेयर करते हुए रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'बॉस और बाबा एक बार फिर साथ वापस लौटे हैं. @itsrohitshetty #RanveerSinghXRohitShetty.'
वहीं, बात रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' में नजर आए थे. वहीं, जल्द ही वह करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. (एजेंसी).