ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' ने WEEK 1 पूरा होने से पहले 'टाइगर 3' के लाइफटाइम कलेक्शन को छोड़ा पीछे, अब 'गदर 2' का टूटेगा रिकॉर्ड

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 5:12 PM IST

Animal Beats Tiger 3 : रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा करने से पहले टाइगर 3 के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब सनी देओल की फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है.

एनिमल
Ranbir Kapoor'

हैदराबाद : बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' का गदर जारी है. 1 दिसंबर को रिलीज हुई 'एनिमल' ने थिएटर्स में 5 दिन पूरे कर लिए हैं और आज 6 दिसंबर को अपनी रिलीज के छठे दिन में चल रही है. इधर, 'एनिमल' ने अपनी 5 दिनों की कमाई से सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर 3' को धूल चटा दी है. 'एनिमल' ने महज पांच दिनों में यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'टाइगर 3' के लाइफटाइम कलेक्शन को क्रॉस कर दिया है. इतना ही नहीं, रणबीर ने अपनी बीते साल (2022) रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र की वर्ल्डवाइ़ड कमाई (431 करोड़) का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया है.

कमाल की बात यह है कि 'एनिमल' को अपनी रिलीज के बाद से एक भी नेशनल हॉलिडे नहीं मिला है, जबकि टाइगर 3 दिवाली के दिन (12 नवंबर 2023) रिलीज हुई थी. 'एनिमल' की रिलीज के बाद से 'टाइगर 3' को देखने के लिए कोई परिंदा भी थिएटर्स पर नहीं भटक रहा है. 'एनिमल' महज पांच दिनों में टाइगर 3 के कुल कलेक्शन को पछाड़ साल 2023 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है.

जवान-पठान और गदर 2 को करेगी बीट

बता दें, 'गदर 2' का लाइफटाइम कलेक्शन 524 करोड़ का है और वहीं, 'पठान' और 'जवान' 1000-1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर हैं. 'गदर 2' का रिकॉर्ड एनिमल अपने दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही तोड़ती नजर आ रही है. वहीं, देखना होगा कि क्या 'एनिमल' शाहरुख खान की 'जवान' और 'पठान' का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, लेकिन 'एनिमल' की हाइप को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह 2000 करोड़ का कलेक्शन कर रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

टाइगर 3 का लाइफटाइम कलेक्शन

बता दें, टाइगर 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 282.60 करोड़ और वर्ल्डवाइड 463 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया है. वहीं, एनिमल ने 5 दिनों घरेलू 284.05 करोड़ और वर्ल्डवाइड 481 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

एनिमल की छठे दिन की कमाई

वहीं, बॉक्स ऑफिस की शुरुआती रिपोर्ट्स में एनिमल ने 6 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब वहीं, अगले दो दिनो में एनिमल सनी देओल स्टारर 'गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन (524 करोड़) का आंकड़ा पार कर साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनने जा रही है.

एनिमल कलेक्शन घरेलू

पहला दिन- 63 करोड़

दूसरा दिन- 66 करोड़ (129 करोड़)

तीसरा दिन- 72.50 करोड़ (205 करोड़)

पहला वीकेंड (3 Days)- 205 करोड़ (घरेलू), 360 करोड़ (वर्ल्डवाइड)

चौथा दिन- 40 करोड़

पांचवां दिन- 34.02 करोड़

छठे दिन- 25 से 30 करोड़ (अनुमानित)

एनिमल कलेक्शन वर्ल्डवाइड

पहला दिन - 116 करोड़

दूसरा दिन -236 करोड़

तीसरा दिन- 360 करोड़

चौथा दिन- 425 करोड़

पांचवां दिन - 481 करोड़

छठा दिन - 500 करोड़ प्लस (अनुमानित)

ये भी पढे़ं : 'एनिमल' का सीक्वल 'एनिमल पार्क' जानें कब होगा रिलीज, कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी

ये भी पढ़ें : 'एनिमल' बनी रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म, एक्टर ने अपनी ही इन 5 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

हैदराबाद : बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' का गदर जारी है. 1 दिसंबर को रिलीज हुई 'एनिमल' ने थिएटर्स में 5 दिन पूरे कर लिए हैं और आज 6 दिसंबर को अपनी रिलीज के छठे दिन में चल रही है. इधर, 'एनिमल' ने अपनी 5 दिनों की कमाई से सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर 3' को धूल चटा दी है. 'एनिमल' ने महज पांच दिनों में यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'टाइगर 3' के लाइफटाइम कलेक्शन को क्रॉस कर दिया है. इतना ही नहीं, रणबीर ने अपनी बीते साल (2022) रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र की वर्ल्डवाइ़ड कमाई (431 करोड़) का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया है.

कमाल की बात यह है कि 'एनिमल' को अपनी रिलीज के बाद से एक भी नेशनल हॉलिडे नहीं मिला है, जबकि टाइगर 3 दिवाली के दिन (12 नवंबर 2023) रिलीज हुई थी. 'एनिमल' की रिलीज के बाद से 'टाइगर 3' को देखने के लिए कोई परिंदा भी थिएटर्स पर नहीं भटक रहा है. 'एनिमल' महज पांच दिनों में टाइगर 3 के कुल कलेक्शन को पछाड़ साल 2023 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है.

जवान-पठान और गदर 2 को करेगी बीट

बता दें, 'गदर 2' का लाइफटाइम कलेक्शन 524 करोड़ का है और वहीं, 'पठान' और 'जवान' 1000-1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर हैं. 'गदर 2' का रिकॉर्ड एनिमल अपने दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही तोड़ती नजर आ रही है. वहीं, देखना होगा कि क्या 'एनिमल' शाहरुख खान की 'जवान' और 'पठान' का लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, लेकिन 'एनिमल' की हाइप को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह 2000 करोड़ का कलेक्शन कर रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

टाइगर 3 का लाइफटाइम कलेक्शन

बता दें, टाइगर 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 282.60 करोड़ और वर्ल्डवाइड 463 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया है. वहीं, एनिमल ने 5 दिनों घरेलू 284.05 करोड़ और वर्ल्डवाइड 481 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

एनिमल की छठे दिन की कमाई

वहीं, बॉक्स ऑफिस की शुरुआती रिपोर्ट्स में एनिमल ने 6 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब वहीं, अगले दो दिनो में एनिमल सनी देओल स्टारर 'गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन (524 करोड़) का आंकड़ा पार कर साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनने जा रही है.

एनिमल कलेक्शन घरेलू

पहला दिन- 63 करोड़

दूसरा दिन- 66 करोड़ (129 करोड़)

तीसरा दिन- 72.50 करोड़ (205 करोड़)

पहला वीकेंड (3 Days)- 205 करोड़ (घरेलू), 360 करोड़ (वर्ल्डवाइड)

चौथा दिन- 40 करोड़

पांचवां दिन- 34.02 करोड़

छठे दिन- 25 से 30 करोड़ (अनुमानित)

एनिमल कलेक्शन वर्ल्डवाइड

पहला दिन - 116 करोड़

दूसरा दिन -236 करोड़

तीसरा दिन- 360 करोड़

चौथा दिन- 425 करोड़

पांचवां दिन - 481 करोड़

छठा दिन - 500 करोड़ प्लस (अनुमानित)

ये भी पढे़ं : 'एनिमल' का सीक्वल 'एनिमल पार्क' जानें कब होगा रिलीज, कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी

ये भी पढ़ें : 'एनिमल' बनी रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म, एक्टर ने अपनी ही इन 5 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

Last Updated : Dec 6, 2023, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.