ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'एनिमल' से रणबीर कपूर का एंट्री सॉन्ग रिलीज, AR रहमान के गानों की धुन पर बेसुध होकर नाचे थे 'रणविजय'

Ranvijay's entry Medley full Video OUT : एनिमल से रणबीर कपूर का एंट्री मेडले सॉन्ग रिलीज हो गया है. यहां देखें सबसे पहले.

Ranbir Kapoor
रणबीर कपूर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 4:57 PM IST

हैदराबाद : 'एनिमल' में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म के हीरो और विलेन दोनों का बराबर ख्याल रखा है. 'एनिमल' सबसे खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें रणबीर कपूर की बतौर रणविजय और बॉबी देओल की बतौर विलेन अबरार हक पर अभिनीत सॉन्ग जमाल कुडू पर धांसू एंट्री दिखाई गई है. हाल ही में 'एनिमल' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा सॉन्ग 'जमाल कुडू' का फुल वीडियो सॉन्ग जारी किया था और अब फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्म में रणबीर कपूर की एंट्री थीम वीडियो सॉन्ग 'रणविजय एंट्री मेडले' जारी कर दिया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म में रणबीर कपूर की बतौर लीड एक्टर इन्हीं दिल को छू जाने वाली धुनों पर होती है. दरअसल, यह धुन रणबीर कपूर के दोस्त की बहन (रश्मिका मंदाना) की सगाई में बज रही होती है, जहां पहली बार रणबीर की नजर रश्मिका पर पड़ती है और वह उसके लिए दिवाने हो जाते हैं. इतना ही नहीं, रणबीर, रश्मिका को ऐसी पट्टी पढ़ाते हैं कि वह अपनी सगाई तोड़ शादी के लिए मना कर देती हैं.

इसके बाद रश्मिका मंदाना खुद रणबीर के पास आती हैं और फिर दोनों शादी करने के लिए राजी हो जाते हैं. वहीं, रणबीर अगले ही सीन में रश्मिका को अपने बिजनेसमैन बाप को अपनी मिडिल क्लास गर्लफ्रेंड गीतांजलि (रश्मिका मंदाना) से मिलाते हैं और बाप के विरोघ के बाद भी शादी कर घर छोड़ कर चले जाते हैं. वहीं, रणविजय (रणबीर) अपने पिता को गोली लगने की खबर सुनकर विदेश से घर आ जाते हैं. रणविजय पूरे पांच साल बाद अपने घर आते हैं. इसके बाद वह अपने बाप पर गोली चलाने वाले का गला काटकर चैन की सांस लेते हैं.

रणविजय के एंट्री मेडले के बारे में

बता दें, रणबीर की एंट्री पर बज रहीं धुन दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान के कंपोज गानों की है, जिसे हैदराबाद के थियोरी बैंड ने अपने अंदाज में फिल्म में पेश किया है. इसमें ए आर रहमान का म्यूजिक है. मिक्स एंड मास्टर अभिषेक डी हैं. इसमें फिल्म रोजा (1992) के सॉन्ग 'दिल है छोटा सा' और 'रोजा जानेमन' की मिक्सिंग धुन में सुनाई दे रहे हैं. बता दें, फिल्म 'रोजा' में ए आर ने संगीत दिया था और इस फिल्म के सभी गाने आज भी हिट हैं.

ये भी पढे़ं : यूट्यूब पर 'एनिमल' का ट्रेलर 100 मिलियन व्यूज के करीब, इन फिल्मों को पछाड़ा, जानें कौन है लिस्ट में टॉप पर

हैदराबाद : 'एनिमल' में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म के हीरो और विलेन दोनों का बराबर ख्याल रखा है. 'एनिमल' सबसे खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें रणबीर कपूर की बतौर रणविजय और बॉबी देओल की बतौर विलेन अबरार हक पर अभिनीत सॉन्ग जमाल कुडू पर धांसू एंट्री दिखाई गई है. हाल ही में 'एनिमल' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा सॉन्ग 'जमाल कुडू' का फुल वीडियो सॉन्ग जारी किया था और अब फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए फिल्म में रणबीर कपूर की एंट्री थीम वीडियो सॉन्ग 'रणविजय एंट्री मेडले' जारी कर दिया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म में रणबीर कपूर की बतौर लीड एक्टर इन्हीं दिल को छू जाने वाली धुनों पर होती है. दरअसल, यह धुन रणबीर कपूर के दोस्त की बहन (रश्मिका मंदाना) की सगाई में बज रही होती है, जहां पहली बार रणबीर की नजर रश्मिका पर पड़ती है और वह उसके लिए दिवाने हो जाते हैं. इतना ही नहीं, रणबीर, रश्मिका को ऐसी पट्टी पढ़ाते हैं कि वह अपनी सगाई तोड़ शादी के लिए मना कर देती हैं.

इसके बाद रश्मिका मंदाना खुद रणबीर के पास आती हैं और फिर दोनों शादी करने के लिए राजी हो जाते हैं. वहीं, रणबीर अगले ही सीन में रश्मिका को अपने बिजनेसमैन बाप को अपनी मिडिल क्लास गर्लफ्रेंड गीतांजलि (रश्मिका मंदाना) से मिलाते हैं और बाप के विरोघ के बाद भी शादी कर घर छोड़ कर चले जाते हैं. वहीं, रणविजय (रणबीर) अपने पिता को गोली लगने की खबर सुनकर विदेश से घर आ जाते हैं. रणविजय पूरे पांच साल बाद अपने घर आते हैं. इसके बाद वह अपने बाप पर गोली चलाने वाले का गला काटकर चैन की सांस लेते हैं.

रणविजय के एंट्री मेडले के बारे में

बता दें, रणबीर की एंट्री पर बज रहीं धुन दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान के कंपोज गानों की है, जिसे हैदराबाद के थियोरी बैंड ने अपने अंदाज में फिल्म में पेश किया है. इसमें ए आर रहमान का म्यूजिक है. मिक्स एंड मास्टर अभिषेक डी हैं. इसमें फिल्म रोजा (1992) के सॉन्ग 'दिल है छोटा सा' और 'रोजा जानेमन' की मिक्सिंग धुन में सुनाई दे रहे हैं. बता दें, फिल्म 'रोजा' में ए आर ने संगीत दिया था और इस फिल्म के सभी गाने आज भी हिट हैं.

ये भी पढे़ं : यूट्यूब पर 'एनिमल' का ट्रेलर 100 मिलियन व्यूज के करीब, इन फिल्मों को पछाड़ा, जानें कौन है लिस्ट में टॉप पर
Last Updated : Dec 14, 2023, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.