मुंबई: राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के लिए 2023 धमाकेदार रहा. इसी साल ब्लॉकबस्टर फिल्म को ऑस्कर मिला, ये अवॉर्ड फिल्म के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में मिला. वहीं फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर के नाम भी कई अवॉर्ड हुए. अब दोनों एकटर्स के नाम एक और अचीवमेंट जुड़ गया है. दरअसल जूनियर एनटीआर के बाद राम चरण का नाम भी ऑस्कर एकेडमी की एक्टर्स ब्रांच में जुड़ गया है.
राम चरण ने जॉइन की एकेडमी की एक्टर्स ब्रांच
द एकेडमी ने अपनी एक्टर्स ब्रांच में जिन्हें शामिल किया है, उनके नाम उन्होंने अनाउंस कर दिए हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा गया,' अपने टैलेंट से ये एक्टर हमें ऐसा तोहफा देते हैं जो हमारें दिल और दिमाग पर छाप छोड़ जाते हैं. हम एकेडमी की एक्टर्स ब्रांच में इनका स्वागत करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं- लशाना लिंच, राम चरण, विक्की क्रिप्स, लुई कू टिन-लोक, केके पामर, चांग चेन, सकुरा एंडो, रॉबर्ट डेवी.
जूनियर एनटीआर का पहले ही जुड़ चुका नाम
राम चरण से पहले इस लिस्ट में सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का नाम भी जुड़ गया है. वहीं राम चरण के फैंस इस खुशखबरी से फूले नहीं समा रहे हैं. कई फैंस ने उन्हें कमेंट सेक्शन में बधाई दी है. एक ने लिखा,'हमें प्राउड करवाने के लिए थैंक्यू अन्ना'. वहीं एक ने लिखा,'ग्लोबल स्टार राम चरण'. एक फैन ने लिखा,'राम चरण द फेस ऑफ इंडियन सिनेमा'. इस तरह फैंस ने द एकेडमी के कमेंट सेक्शन को राम चरण की तारीफों से भर दिया.
राम चरण और एनटीआर की फिल्म 'आरआरआर' 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए. आरआरआर ने इस बार 6 अलग-अलग कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.