ETV Bharat / entertainment

Love Again Premiere पर प्रियंका चोपड़ा ने को-एक्टर सैम ह्यूगेन को किया KISS, देखते रह गए 'देसी गर्ल' के पति निक - प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Love Again Premiere : दुनिया के मेगा फैशन इवेंट मेट गाला 2023 में जलवा बिखरने के बाद प्रियंका चोपड़ा अब अपनी रॉम-कॉम लव अगेन के प्रीमियर पर नजर आईं.

Love Again Premiere
लव अगेन के प्रीमियर
author img

By

Published : May 4, 2023, 9:42 AM IST

Updated : May 4, 2023, 10:18 AM IST

मुंबई : ग्लोबल स्टार और प्रियंका चोपड़ा इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. शादी कर अमेरिका में जा बसीं प्रियंका की पॉपुलैरिटी में जरा भी कमी नहीं आई है. हाल ही में देसी गर्ल को दुनिया के सबसे बडे़ फैशन इवेंट मेट गाला 2023 में प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस संग अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरा था. इससे पहले वह अपने पहली विदेशी वेब-सीरीज सिटाडेल से दुनियाभर में चर्चा बटोर रही थी. अब प्रियंका चोपड़ा अपनी अगली फिल्म लव अगेन से चर्चा में हैं. प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस और फिल्म के लीड एक्टर सेम ह्यूगेन के साथ प्रीमियर पर देखी गई. यहां प्रियंका चोपड़ा प्रिसेंज लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

लव अगेन के प्रीमियर पर प्रियंका-निक का पीडीए मूमेंट भी देखा गया. पिंक कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा ने नीना रिसी फॉल 2023 का पेस्टल ब्लू रंग का ऑफ शोल्डर गाउन का पहना था. वहीं, निक जोनस फिल्म के प्रीमियर पर ब्लैक पैंट सूट पहना था. पिंक कार्पेट पर निक-प्रियंका की ट्यूनिंग देखते ही बन रही थी. वहीं, फिल्म के एक्टर सैम ह्यूगन ब्लैक टक्सीडो में दिख रही थीं.

इतना ही नहीं प्रीमियर पर प्रियंका और सैम एक-दूजे को किस करते नजर आए. वहीं, अब प्रियंका और सैम का यह मोमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. प्रियंका चोपड़ा के सोशल मीडिया फैंस उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनके इस किस वाले किस्से पर निक की चुटकी ले रहे हैं.

लवन अगेन के बारे में जानें

लव अगेन एक अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे जेम्स सी स्ट्राउस ने डायरेक्ट किया है. लव अगेन जर्मन फिल्म एसएमएस फुर डिच का इंग्लिश रीमेक है. यह फिल्म 12 मई 2023 को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : 'मैं इकलौती Millennium Miss World, दूसरा कोई नहीं'- प्रियंका चोपड़ा

मुंबई : ग्लोबल स्टार और प्रियंका चोपड़ा इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. शादी कर अमेरिका में जा बसीं प्रियंका की पॉपुलैरिटी में जरा भी कमी नहीं आई है. हाल ही में देसी गर्ल को दुनिया के सबसे बडे़ फैशन इवेंट मेट गाला 2023 में प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनस संग अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरा था. इससे पहले वह अपने पहली विदेशी वेब-सीरीज सिटाडेल से दुनियाभर में चर्चा बटोर रही थी. अब प्रियंका चोपड़ा अपनी अगली फिल्म लव अगेन से चर्चा में हैं. प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस और फिल्म के लीड एक्टर सेम ह्यूगेन के साथ प्रीमियर पर देखी गई. यहां प्रियंका चोपड़ा प्रिसेंज लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

लव अगेन के प्रीमियर पर प्रियंका-निक का पीडीए मूमेंट भी देखा गया. पिंक कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा ने नीना रिसी फॉल 2023 का पेस्टल ब्लू रंग का ऑफ शोल्डर गाउन का पहना था. वहीं, निक जोनस फिल्म के प्रीमियर पर ब्लैक पैंट सूट पहना था. पिंक कार्पेट पर निक-प्रियंका की ट्यूनिंग देखते ही बन रही थी. वहीं, फिल्म के एक्टर सैम ह्यूगन ब्लैक टक्सीडो में दिख रही थीं.

इतना ही नहीं प्रीमियर पर प्रियंका और सैम एक-दूजे को किस करते नजर आए. वहीं, अब प्रियंका और सैम का यह मोमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. प्रियंका चोपड़ा के सोशल मीडिया फैंस उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनके इस किस वाले किस्से पर निक की चुटकी ले रहे हैं.

लवन अगेन के बारे में जानें

लव अगेन एक अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसे जेम्स सी स्ट्राउस ने डायरेक्ट किया है. लव अगेन जर्मन फिल्म एसएमएस फुर डिच का इंग्लिश रीमेक है. यह फिल्म 12 मई 2023 को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : 'मैं इकलौती Millennium Miss World, दूसरा कोई नहीं'- प्रियंका चोपड़ा

Last Updated : May 4, 2023, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.