हैदराबाद : कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म 'फोन भूत' का ट्रेलर 10 अक्टूबर को रिलीज हो गया है. कैटरीना कैफ ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी है. फिल्म 4 नवंबर को रिलीज हो जा रहा है. पहले फिल्म 7 अक्टूबर को रिलीज होनी थी.
कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर देखने के बाद पता चला है कि कैटरीना कैफ एक कल्याणकारी भूतनी के किरदार में हैं, जो आत्माओं को मोक्ष दिलाने के लिए ईशान खट्टर और सिद्धांत को चुनती हैं, क्योंकि इन दोनों को आत्माओं को देखने की शक्ति मिली हुई है. जैकी श्रॉफ आत्माराम के नेगेटिव किरदार में हैं. पूरा ट्रेलर भयानक कॉमेडी से भरा हुआ है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इससे पहले कैटरीना कैफ ने 28 जून को सोशल मीडिया पर फिल्म का एक शानदार पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. फिल्म के सेट से कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए जा चुके थे. वहीं, हाल ही में फिल्म 'फोन भूत' का मोशन पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसमें यह बताया गया था कि फिल्म की रिलीज डेट का एलान जल्द होगा.
इससे पहले 27 जून को कैटरीना ने सोशल मीडिया पर अपने प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया था. अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर साझा किया था. अब उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा था, 'फोन भूत दुनिया में आपका स्वागत है, 7 अक्टूबर 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आ रहे हैं'.
बता दें 27 जून को शेयर किए पोस्टर में कैटरीना के फैंस को यह भी बताया गया था कि रिलीज की तारीख एलान कल यानी 28 जून को 11 बजे की जाएगा. इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा था, 'एक भयानक कॉमेडी इनकमिग, बने रहें, #फोनभूत'.
बता दें, फिल्म से कैटरीना कैफ 9 दिसंबर 2021 में शादी करने के बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं. गौरतलब है कि कैटरीना की झोली में सलमान खान स्टारर टाइगर-3 समेत कई फिल्में हैं. लेकिन इनसे पहले 'फोन भूत' बिल्कुल तैयार है.
एक्सेल एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी फिल्म 'फोन भूत' को गुरमीत सिंह ने डायरेक्टर किया है. फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी और एक्टर फरहान अख्तर हैं. फिल्म की शूटिंग की बात करें तो कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर ने साल 2020 में ‘फोन भूत’ की शूटिंग शुरू कर दी थी.
खबरों की माने तो फरहान इस फिल्म को 15 जुलाई 2022 को ही रिलीज करना चाहते थे. क्योंकि इस तारीख को उनकी हिट फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ भी रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी.
ये भी पढ़ें : 'बाहुबली' डायरेक्टर एस.एस राजामौली का बर्थडे, अजय देवगन ने किया विश, जानें खास बातें