ETV Bharat / entertainment

Pathaan x Tiger थीम वीडियो रिलीज, शाहरुख-सलमान की टक्कर देख फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हुआ HIGH - Salman Khan and Shah Rukh khan

Pathaan x Tiger Theme Video Release : इंडियन सिनेमा में बड़ा धमाका होने जा रहा है. अब यशराज स्पाई यूनिवर्स पठान एक्स टाइगर का थीम वीडियो रिलीज कर फैंस के होश उड़ा दिए हैं.

Pathaan x Tiger
इंडियन सिनेमा
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Apr 19, 2023, 3:50 PM IST

मुंबई : इंडियन सिनेमा में अब बड़ा धमाका होने जा रहा है. क्योंकि लंबे अरसे बाद शाहरुख खान और सलमान खान किसी फिल्म में पूरी स्क्रीन टाइम लेते नजर आएंगे. जी हां, यशराज स्पाई यूनिवर्स ने अपने 'पठान एक्स टाइगर' प्रोजेक्ट का पहला कदम बढ़ा दिया है. मेकर्स ने इस फिल्म का थीम वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरुख खान और सलमान खान की टक्कर देखने को मिल रही है. इस थीम वीडियो के आने के बाद शाहरुख-सलमान खान के फैंस का एक्साइटमेंट लेवल सातवें आसमान पर है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'पठान एक्स टाइगर' को बनाने का मेकर्स को तब आइडिया जब उन्होंने फैंस के बीच शाहरुख-सलमान की फिल्म का क्रैज देखा. एक बात तो तय है कि अब इंडियन सिनेमा में यशराज बैनर बड़ा धमाका करने जा रहा है. खुद मेकर्स इस थीम वीडियो को लॉन्च कर दर्शकों को इसके हिट होने की गारंटी दे रहे हैं.

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर 'पठान एक्स टाइगरट का थीम वीडियो रिलीज कर इसके कैप्शन में लिखा है, 'एक ही फ्रेम में पठान और टाइगर के साथ, आपके रोंगटे खड़े होना तय है, पठान एक्स टाइगर थीम वीडियो में देखें इनका एक्शन, वीडियो जारी हो चुका है'.

सलमान-शाहरुख के फैंस के रिएक्शन

अब इस थीम वीडियो पर सलमान-शाहरुख के फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं. सलमान का एक फैन लिखता है, 'टाइगर अभी जिंदा है'. वहीं, दोनों स्टार्स के एक फैन ने लिखा है, 'अब इंडियन सिनेमा में बड़ा धमाका होने जा रहा है. वहीं, कई यूजर्स कह रहे हैं कि यह थीम फिल्म वॉर की है. वहीं, कई फैंस ने इस वीडियो पर फायर इमोजी शेयर किए हैं. इससे साफ होता है कि शाहरुख खान और सलमान खान की एक्शन एंटरटेनर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लाने वाली है.

ये भी पढ़ें : Ruslaan: KKBKKJ की रिलीज से पहले सलमान खान के बहनोई का धमाका, किया नई फिल्म का एलान

मुंबई : इंडियन सिनेमा में अब बड़ा धमाका होने जा रहा है. क्योंकि लंबे अरसे बाद शाहरुख खान और सलमान खान किसी फिल्म में पूरी स्क्रीन टाइम लेते नजर आएंगे. जी हां, यशराज स्पाई यूनिवर्स ने अपने 'पठान एक्स टाइगर' प्रोजेक्ट का पहला कदम बढ़ा दिया है. मेकर्स ने इस फिल्म का थीम वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरुख खान और सलमान खान की टक्कर देखने को मिल रही है. इस थीम वीडियो के आने के बाद शाहरुख-सलमान खान के फैंस का एक्साइटमेंट लेवल सातवें आसमान पर है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'पठान एक्स टाइगर' को बनाने का मेकर्स को तब आइडिया जब उन्होंने फैंस के बीच शाहरुख-सलमान की फिल्म का क्रैज देखा. एक बात तो तय है कि अब इंडियन सिनेमा में यशराज बैनर बड़ा धमाका करने जा रहा है. खुद मेकर्स इस थीम वीडियो को लॉन्च कर दर्शकों को इसके हिट होने की गारंटी दे रहे हैं.

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर 'पठान एक्स टाइगरट का थीम वीडियो रिलीज कर इसके कैप्शन में लिखा है, 'एक ही फ्रेम में पठान और टाइगर के साथ, आपके रोंगटे खड़े होना तय है, पठान एक्स टाइगर थीम वीडियो में देखें इनका एक्शन, वीडियो जारी हो चुका है'.

सलमान-शाहरुख के फैंस के रिएक्शन

अब इस थीम वीडियो पर सलमान-शाहरुख के फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं. सलमान का एक फैन लिखता है, 'टाइगर अभी जिंदा है'. वहीं, दोनों स्टार्स के एक फैन ने लिखा है, 'अब इंडियन सिनेमा में बड़ा धमाका होने जा रहा है. वहीं, कई यूजर्स कह रहे हैं कि यह थीम फिल्म वॉर की है. वहीं, कई फैंस ने इस वीडियो पर फायर इमोजी शेयर किए हैं. इससे साफ होता है कि शाहरुख खान और सलमान खान की एक्शन एंटरटेनर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लाने वाली है.

ये भी पढ़ें : Ruslaan: KKBKKJ की रिलीज से पहले सलमान खान के बहनोई का धमाका, किया नई फिल्म का एलान

Last Updated : Apr 19, 2023, 3:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.