मुंबई: बॉलीवुड किंग खान की हाल ही में रिलीज हुई पठान का बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस जारी है. चारों ओर पठान का जादू छाया हुआ है. फिल्म का सीन हो या स्टोरी...यहां तक की डायलॉग्स भी दर्शकों की जुबान पर छा गया है. इस बीच फिल्म के संवाद लेखक अब्बास टायरवाला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के विषय में बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि दोनों के लिए संवाद लिखने के बीच क्या अंतर है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म की पटकथा श्रीधर राघवन ने लिखी है और अब्बास टायरवाला ने संवाद लिखे हैं. कमाल की जोड़ी इससे पहले भी साथ काम कर चुकी है. दोनों ने ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर की डायलॉग को भी अपनी कलम की धार दी है. इस दौरान उन्होंने बताया कि जब उन्होंने वॉर में सिद्धार्थ आनंद और श्रीधर राघवन के साथ काम किया तो उनका विचार ऐसे संवाद लिखने का था जो सख्ती से प्रत्येक कैरेक्टर को छू ले.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस दौरान उन्होंने कहा कि विचार कबीर और खालिद जैसे चरित्रों को बनाने और ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों को पूरी तरह से उन पात्रों में लाने, जीने और सांस लेने का था. इसके लिए बहुत सोचने की जरुरत थी. वहीं इसके उल्ट पठान में शाहरुख खान के साथ लेखकों और निर्देशक ने संवादों के माध्यम से सुपरस्टार के वास्तविक जीवन व्यक्तित्व और फिल्म में उनके चरित्र के बीच विलय करने का फैसला कि लिया, जो कि काफी मजेदार रहा.
लेखक ने कहा कि 'मैंने अशोका और मैं हूं ना में शाहरुख के साथ बातचीत की थी, मुझे इसका एहसास था कि उनका व्यक्तित्व कैसा है. लेकिन उनका फिल्मी व्यक्तित्व जीवन से इतना बड़ा है कि भले ही कोई व्यक्ति जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से बिल्कुल भी नहीं जानता हो, फिर से बना सकता है. आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद शाहरुख को कई सालों से जानते हैं. वहीं, फिल्म के विषय में बता दें कि 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने 9 दिनों में छप्पर फाड़ कमाई कर ली है. पठान ने सेंकेंड वीकेंड खत्म होने से पहले वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.
यह भी पढ़ें: Pathaan In Pakistan : बैन के बावजूद पाक पहुंची 'पठान', गैर-कानूनी रूप से चल रही फिल्म से पड़ोसी मुल्क में मचा बवाल