मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' से कमाल कर दिया है. फिल्म 'पठान' ने छह हफ्तों में वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. अभी भी 'पठान' सिनेमाघरों में लगी हुई है. अब फिल्म 'पठान' जल्द ही घर-घर में देखी जाएगी. 'पठान' आगामी 24 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है, ये तो सभी को पता है, लेकिन अब जो 'पठान' को लेकर नई अपडेट आई है, वो काफी रोमांचित करने वाली है. दरअसल, सिनेमाघरों में जो 'पठान' दिखाई गई है, ठीक वैसी ही 'पठान' ओटीटी पर नहीं दिखाई जाएगी, बल्कि ओटीटी पर 'पठान' में वो सीन भी दिखाए जाएंगे, जो थिएटर्स में देखने को नहीं मिले हैं.
ओटीटी पर कहां रिलीज होगी फिल्म?
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर 'पठान' 24 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है, लेकिन इससे पहले मेकर्स ने एक बड़ा अनाउंसमेंट किया है. दरअसल, फिल्म 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक ऐसी जानकारी दी है, जिसे सुनकर वो लोग भी 'पठान' को ओटीटी पर देखेंगे, जिन्होंने इसे थिएटर में देखा था.
ओटीटी पर दिखेगा अलग 'पठान'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने हालिया इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने हिंट दिया है कि पठान का ओटीटी वर्जन और भी ज्यादा धांसू होगा. ओटीटी पर पठान का एक्सटेंडेड वर्जन देखने को मिलेगा, यानि कि फिल्म और लंबी करके दिखाया जाएगा, जिसमें और भी धांसू एक्शन सीन देखने को मिल सकते हैं.
'पठान' का कलेक्शन
बता दें, 'पठान' अपनी रिलीज के 45वें दिन में चल रही है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 519.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. वहीं, फिल्म वर्ल्डवाइड कमाई 1000 करोड़ रुपये से ऊपर जा चुकी है.