हैदराबाद : बॉलीवुड के शानदार एक्टर, कॉमेडियन और हिंदी सिनेमा में 'बाबू भैया' के नाम से मशहूर परेश रावल आज 30 मई को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. परेश का जन्म 30 मई 1955 को मुंबई में हुआ था. परेश रावल ने अभी तक 240 साल से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है . हिंदी के अलावा, तेलुगू, गुजराती, और कई तमिल फिल्मों में देखे जा चुके हैं. परेश ने अपने लंबे फिल्म करियर में नेशनल फिल्म अवार्ड, फिल्म फेयर अवार्ड और पद्म श्री से नवाजे जा चुके हैं. इस खास मौके पर बात करेंगे बॉलीवुड के बाबू भैया की इन टॉप 5 कॉमेडी फिल्मों के बारे में.
हंगामा (2003)
परेश रावल और प्रियदर्शन की जोड़ी हिट है. फिल्म हेरा फेरी के बाद प्रियदर्शन ने अक्षय खन्ना, आफताब शिवदसानी और परेश रावल को लेकर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म हंगामा बनाई. इस फिल्में परेश रावल ने राधेश्याम तिवारी का जोरदार किरदार किया था. इस फिल्म में परेश के एक-एक सीन पर दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
चुप-चुप के (2006)
साल 2006 में प्रियदर्शन ने फिल्म चुप-चुप के का निर्देशन किया. इस फिल्म में शाहिद कपूर, सुनील शेट्टी, करीना कपूर, नेहा धूपिया और राजपाल यादव ने अहम भूमिका निभाई थी. वहीं, फिल्म परेश रावल ने अपने किरदार से सबका खूब मनोरंजन किया था. इस फिल्म में परेश रावल की राजपाल यादव और ओमपुरी के बीच हुई जबरदस्त कॉमेडी ने हंसा-हंसाकर पेट में दर्द कर दिया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
भागम भाग (2006)
प्रियदर्शन साल 2006 में चुप-चुप के साथ फिल्म भागम-भाग भी डायरेक्ट की थी. अक्षय कुमार, गोविंदा, परेश रावल और राजपाल यादव स्टारर इस फिल्म को आज भी दर्शक भूलते नहीं हैं. फिल्म में इतनी कॉमेडी है कि आपको हर एक सीन पर पेट पकड़ना पड़ जाएगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वेलकम (2007)
अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, नाना पाटेकर, अनिल कपूर स्टारर इस ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फिल्म में परेश के डॉक्टर घुंगरू के किरदार का भुलाना भी मुश्किल है. इस फिल्म में परेश एक्टर अक्षय कुमार के मामा के किरदार में दिखे थे. इस फिल्म में हरेक किरदार ने अपने कॉमेडी स्टाइल से हंसाया था, लेकिन परेश के काम ने भी दर्शकों को लोट-पोट कर दिया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
हेरा फेरी (2000)
प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी फिल्म हेरा-फेरी हिंदी सिनेमा की कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. इस फिल्म में परेश रावल ने बाबू भैया का किरदार निभाया था, जिसे सिनेप्रेमी मरते दम तक नहीं भूलने वाले है. इस फिल्म अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. वहीं, साल 2006 में फिर हेरा-फेरी ने कमाल किया था और अब इस तिकड़ी को लेकर हेरा-फेरी-3 बन रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
परेश की अपकमिंग फिल्में
बता दें, कॉमेडी सीरीज की बात करें तो परेश के अपकमिंग प्रोजेक्ट में फिल्म हेरा-फेरी 3 है, जिस पर काम चल रहा है. इसके अलावा वह फिल्म ड्रीम गर्ल है आगामी 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढे़ं : Hera Pheri 3 : 'हेरा-फेरी 3' के सेट से सामने आई पहली तस्वीर, देखें बाबूराव और राजू-श्याम का फर्स्ट लुक