ETV Bharat / entertainment

Pak Boy Dance Viral Video : 'जय-जय शिवशंकर' पर पाक लड़के ने किया ताबड़तोड़ डांस, देखें वायरल वीडियो - Pak Boy Dance Viral Video

Trending Video of Pakistani Boy Dance : एक पाकिस्तानी लड़के ने बॉलीवुड सॉन्ग जय-जय शिवशंकर पर शानदार डांस किया है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अगर अभी तक नहीं देखा है, तो खबर के अंदर लिंक पर क्लिक कर यह वीडियो देख सकते हैं.

Pak Boy Dance Viral Video
पाकिस्तानी लड़के का डांस
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 10:26 AM IST

हैदराबाद : भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तौर पर भले ही कितनी तल्खियां हो, लेकिन दोनों पड़ोसी मुल्कों के आमजन के बीच इंसानियत और प्यार नजर तो आता है. खेल के मैदान से लेकर मनोरंजन तक भारत-पाक का मेलजोल बार-बार देखऩे को मिलता रहा है. अब पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है. जहां एक फंक्शन में एक पाकिस्तानी लड़का बॉलीवुड सॉन्ग जय-जय शिव शंकर पर भयंकर डांस करता दिख रहा है. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. अगर अभी तक वीडियो नहीं देखा है तो नीचे लिंक पर क्लिक यह जबरदस्त वीडियो जरूर देखें.

इंडियन गानों की है धूम

इंडियन गानों का क्रेज ना सिर्फ भारत में है, बल्कि दुनिया के कोन-कोने में बॉलीवुड से लेकर पंजाबी गनों पर लोग थिरक रहे हैं और जब से रील का जमाना आया है, तब से यह और ज्यादा देखा जाने लगा है. अब बात करते हैं उस पाकिस्तानी नौजवान की जिसने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वार के सॉन्ग जय-जय शिवशंकर पर शानदार डांस किया है.

खूब वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि काले कुर्ते-पायजामा पर डीजे फ्लोर पर नाच रहा यह नौजवान अपने ही स्वैग में है. बताया जा रहा है कि यह अमेरिका में हुई एक शादी का वीडियो हैं, जिसमें इस पाक लड़के ने सॉन्ग जय-जय शिवशंकर पर ताबड़तोड़ डांस किया है, जो खूब वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

यूजर्स के कमेंट्स भी पढ़ लेते हैं

बता दें, इस वीडियो को खुद इस रय्यान शेख नामक नौजवान ने खुद शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है, 'बैंग बैंग…नाचेंगे हीरो बनकर. मैंने रितिक रोशन के गाने पर यह डांस ट्राई किया है. आप बता सकते हैं कि मैने और किस गाने पर डांस किया?.' अब वीडियो पर यूजर्स अपना रिएक्शन देना नहीं भूल रहे हैं. एक ने लिखा है, जो भी किया है कमाल किया है. एक यूजर लिखता है, आपकी एनर्जी कमाल की है.

ये भी पढे़ं : Ranbir Kapoor Viral Video Fact : रणबीर कपूर ने फैन से छीन फेंका था फोन, अब सामने आई इसकी पूरी सच्चाई

हैदराबाद : भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तौर पर भले ही कितनी तल्खियां हो, लेकिन दोनों पड़ोसी मुल्कों के आमजन के बीच इंसानियत और प्यार नजर तो आता है. खेल के मैदान से लेकर मनोरंजन तक भारत-पाक का मेलजोल बार-बार देखऩे को मिलता रहा है. अब पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है. जहां एक फंक्शन में एक पाकिस्तानी लड़का बॉलीवुड सॉन्ग जय-जय शिव शंकर पर भयंकर डांस करता दिख रहा है. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. अगर अभी तक वीडियो नहीं देखा है तो नीचे लिंक पर क्लिक यह जबरदस्त वीडियो जरूर देखें.

इंडियन गानों की है धूम

इंडियन गानों का क्रेज ना सिर्फ भारत में है, बल्कि दुनिया के कोन-कोने में बॉलीवुड से लेकर पंजाबी गनों पर लोग थिरक रहे हैं और जब से रील का जमाना आया है, तब से यह और ज्यादा देखा जाने लगा है. अब बात करते हैं उस पाकिस्तानी नौजवान की जिसने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वार के सॉन्ग जय-जय शिवशंकर पर शानदार डांस किया है.

खूब वायरल हो रहा वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि काले कुर्ते-पायजामा पर डीजे फ्लोर पर नाच रहा यह नौजवान अपने ही स्वैग में है. बताया जा रहा है कि यह अमेरिका में हुई एक शादी का वीडियो हैं, जिसमें इस पाक लड़के ने सॉन्ग जय-जय शिवशंकर पर ताबड़तोड़ डांस किया है, जो खूब वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

यूजर्स के कमेंट्स भी पढ़ लेते हैं

बता दें, इस वीडियो को खुद इस रय्यान शेख नामक नौजवान ने खुद शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है, 'बैंग बैंग…नाचेंगे हीरो बनकर. मैंने रितिक रोशन के गाने पर यह डांस ट्राई किया है. आप बता सकते हैं कि मैने और किस गाने पर डांस किया?.' अब वीडियो पर यूजर्स अपना रिएक्शन देना नहीं भूल रहे हैं. एक ने लिखा है, जो भी किया है कमाल किया है. एक यूजर लिखता है, आपकी एनर्जी कमाल की है.

ये भी पढे़ं : Ranbir Kapoor Viral Video Fact : रणबीर कपूर ने फैन से छीन फेंका था फोन, अब सामने आई इसकी पूरी सच्चाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.