ETV Bharat / entertainment

HBD Mouni Roy : 'तुम मेरे लिए बहुत खास हो', दिशा पटानी ने जान से प्यारी बेस्टी मौनी रॉय को विश किया बर्थडे, शेयर कीं Unseen तस्वीरें - Mouni roy birthday

HBD Mouni Roy : दिशा पटानी ने अपने जान से प्यार बेस्टी मौनी रॉय को जन्मदिन पर ढेर सारी बधाईयां दी हैं और साथ ही बेस्टी संग अपने खूबसूरत पलों की तस्वीरें भी साझा की हैं.

HBD Mouni Roy
दिशा पटानी और मौनी रॉय
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 9:47 AM IST

हैदराबाद : खूबसूरत टीवी हसीना मौनी रॉय आज 28 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. मौनी रॉय का जन्म कूच बिहार में 1985 में हुआ था. टीवी की नागिन हसीना को इस खास मौके पर उनके फैंस और सेलेब्स और खास दोस्त सोशल मीडिया पर आकर उन्हें बधाई दे रहे हैं. ऐसे में मौनी रॉय की खास दोस्त दिशा पटानी ने इस मौके पर उन्हें जन्मदिन विश किया है. दिशा ने 28 सितंबर की सुबह-सुबह अपनी पक्की सहेली मौनी को जन्मदिन की ढेरों बधाई दें उनके लिए सोशल मीडिया पर प्यार भरा पोस्ट किया है. दिशा के पोस्ट में मौनी और दिशा की दोस्ती काफी गहरी लग रही है.

दिशा ने बेस्टी मौनी के बर्थडे पर खास पोस्ट छोड़ लिखा है, माई मोंज, आप बहुत खास हो और आपने मेरी इस साल जिंदगी बदल दी है, आपके साथ मेरे सभी खुशी के पल, सबसे खूबसूरत लेडी को जन्मदिन की बधाई, मैं आपको बहुत प्यार करती हूं, ऐसे ही अपना प्यार और पॉजिटिव एनर्जी फैलाते रहें.

बता दें, मौनी रॉय और दिशा पटानी एक साल पहले ही बेस्टी बनी हैं. अक्षय कुमार के एक डांसिंग टूर पर साथ जाने के बाद से मौनी और दिशा की दोस्ती हुई और तब से दोनों एक-दूजे को अच्छे से ख्याल रखती हैं. मौनी और दिशा ने इस टूर से अपनी कई बोल्ड और हॉट तस्वीरें शेयर सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया था. अब मौनी और दिशा कीदोस्ती से पूरा बी-टाउन और उनके फैंस वाकिफ हैं.

मौनी और दिशा का अकसर साथ में देखा जाता हैं. ये दोनों अपने फ्रैंड सर्कल के साथ खूब इन्जॉय करती नजर आती हैं. वहीं, बीती रात से दिशा पटानी ने अपनी एक और बेस्टी और एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा संग अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिशा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड भी इन्जॉय करते दिख रहे हैं.

ये भी पढे़ं : HBD Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर को बर्थडे पर फैमिली से मिला प्यार, मां-बहन से लेकर फैंस ने दी एक्टर को जन्मदिन की बधाई

हैदराबाद : खूबसूरत टीवी हसीना मौनी रॉय आज 28 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. मौनी रॉय का जन्म कूच बिहार में 1985 में हुआ था. टीवी की नागिन हसीना को इस खास मौके पर उनके फैंस और सेलेब्स और खास दोस्त सोशल मीडिया पर आकर उन्हें बधाई दे रहे हैं. ऐसे में मौनी रॉय की खास दोस्त दिशा पटानी ने इस मौके पर उन्हें जन्मदिन विश किया है. दिशा ने 28 सितंबर की सुबह-सुबह अपनी पक्की सहेली मौनी को जन्मदिन की ढेरों बधाई दें उनके लिए सोशल मीडिया पर प्यार भरा पोस्ट किया है. दिशा के पोस्ट में मौनी और दिशा की दोस्ती काफी गहरी लग रही है.

दिशा ने बेस्टी मौनी के बर्थडे पर खास पोस्ट छोड़ लिखा है, माई मोंज, आप बहुत खास हो और आपने मेरी इस साल जिंदगी बदल दी है, आपके साथ मेरे सभी खुशी के पल, सबसे खूबसूरत लेडी को जन्मदिन की बधाई, मैं आपको बहुत प्यार करती हूं, ऐसे ही अपना प्यार और पॉजिटिव एनर्जी फैलाते रहें.

बता दें, मौनी रॉय और दिशा पटानी एक साल पहले ही बेस्टी बनी हैं. अक्षय कुमार के एक डांसिंग टूर पर साथ जाने के बाद से मौनी और दिशा की दोस्ती हुई और तब से दोनों एक-दूजे को अच्छे से ख्याल रखती हैं. मौनी और दिशा ने इस टूर से अपनी कई बोल्ड और हॉट तस्वीरें शेयर सोशल मीडिया का पारा हाई कर दिया था. अब मौनी और दिशा कीदोस्ती से पूरा बी-टाउन और उनके फैंस वाकिफ हैं.

मौनी और दिशा का अकसर साथ में देखा जाता हैं. ये दोनों अपने फ्रैंड सर्कल के साथ खूब इन्जॉय करती नजर आती हैं. वहीं, बीती रात से दिशा पटानी ने अपनी एक और बेस्टी और एक्स बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा संग अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिशा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड भी इन्जॉय करते दिख रहे हैं.

ये भी पढे़ं : HBD Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर को बर्थडे पर फैमिली से मिला प्यार, मां-बहन से लेकर फैंस ने दी एक्टर को जन्मदिन की बधाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.