मुंबई: 70 के दशक के सदाबहार गाने जैसे आशा भोंसले का 'कोई सेहरी बाबू', आज भी लोगों के दिल छू लेती है. दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज ने अपने 70 के दशक के हिट गाने 'कोई सेहरी बाबू' को सदाबहार सिंगर आशा भोसले के साथ रिक्रिएट किया है. सदाबहार एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस खास पल की झलक साझा की है.
मुमताज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आशा सिंगर के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'भ्रम में जीते हैं ये सच्चाई से कोसो दूर'. यह वीडियो इसी साल नवंबर में मुमताज द्वारा मेजबानी की गई एक पार्टी का है, जिसमें पूनम ढिल्लों, आशा भोसले और अन्य सितारों ने शिरकत की. इस खास लम्हों में से एक लम्हा मुमताज ने रविवार को पोस्ट किया.
वीडियो में मुमताज अपने फेमस ट्रैक 'कोई सेहरी बाबू' को उसी खूबसूरती के साथ रिक्रिएट किया. डांस फ्लोर पर उनके साथ गाना गाने वाली आशा भोसले भी थीं. दोनों को खूबसूरती के साथ गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो सामने आते ही फैंस की प्रतिक्रिया सामने आने लगी. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत बढ़िया आप आज की सभी हीरोइनों को मात दे रही हैं.' एक ने लिखा है, 'ओल्ड इज गोल्ड.' एक फैन ने लिखा है, 'जबरदस्त. लव यू माय फेवरेट हीरोइन.'
1961 में मुमताज ने 'स्त्री' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. 60 और 70 के दशक के अंत में, वह हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस बन गई. उन्होंने अपनी खूबसूरती, बहुमुखी प्रतिभा और असाधारण अभिनय कौशल से अपार लोकप्रियता हासिल की.