हैदराबाद : शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'जवान' की रिलीज में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं. इसके बाद 7 सितंबर की सुबह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का सैलाब जुट जाएगा और दिन के अंत तक सामने आ जाएगा की किंग खान ने मौजूदा साल में ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के बाद अपनी दूसरी फिल्म जवान से कमाई के क्या रिकॉर्ड बनाए हैं और क्या तोड़ें हैं. इससे पहले सोशल मीडिया का माहौल शाहरुख खान की जवान के रंग में रंग चुका है.
फैंस का आलम कुछ ऐसा है कि वह थिएटर्स के थिएटर्स बुक कर रहे हैं और दूसरी तरफ इंस्टा रील पर जवान के गानों पर लोगों की रील की बाढ़ आ रखी है. इस बीच मुंबई पुलिस के जवान अमोल कांबले ने जवान के सॉन्ग 'चलैया' पर शानदार रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस का खूब प्यार लूटा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
वीडियो में अमोल कांबले को ऑरेंज टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में देखा जा सकता है. मैचिंग सनग्लासेस पहने अमोल काफी डैपर लग रहे हैं. पुलिसकर्मी के इस डांस की हर कोई तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'अंकल ने क्या कूल मूव्स किए हैं.' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप का डांस देख.' एक और यूजर ने लिखा है, 'सो स्मूथ'. शाहरुख खान स्टारर फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है. इस फिल्म में किंग खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति अहम भूमिका में नजर आएंगे.