ETV Bharat / entertainment

Sahara Tu Mera Song: मनोज बाजपेयी ने 'सहारा तू मेरा' के अपने नए गाने की दिखाई झलक - मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म

मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खिंयों में हैं. विवादों के बीच फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' धांसू ट्रेलर के बाद के बाद इसके नए गाने की झलक सामने आई है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai
मनोज बाजपेयी
author img

By

Published : May 17, 2023, 7:19 AM IST

मुंबई: न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में 'सिर्फ एक बंदा काफी है' की स्क्रीनिंग के ठीक बाद मनोज बाजपेयी ने कोर्ट रूम ड्रामा 'सहारा तू मेरा' के अपने नए गाने की एक झलक दिखाई. गाने को संगीत और सिद्धार्थ हल्दीपुर ने असीस कौर के साथ कंपोज किया और गाया है. गाने के बोल 'गरिमा ओबराह के हैं..' फिल्म में बाजपेयी एक वकील की भूमिका में हैं. इस फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू ने कानूनी नोटिस भेजा है.

अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'जब यह हैशटैग बंदा होगा साथ, ना होगा कोई डर, ना होने देंगे अन्याय आपके साथ हैशटैग सहारातूमेरा' का टीजर अब सिर्फ 'एटदरेट एचआईटीजम्यूजिकऑफ, हैशटैग सिर्फएकबंदाकाफीहै' का प्रीमियर 23 मई को 'हैशटैग जी5 और हैशटैग जी5ग्लोबल' पर होगा. गाना बुधवार को रिलीज होगा. इससे पहले, निर्माताओं ने टाइटल ट्रैक साझा किया था और इसने अपने दर्शकों को तुरंत ढूंढ लिया. एक दिल को छू लेने वाली कहानी, फिल्म का संदेश यह है कि एक साधारण आदमी की इच्छा शक्ति और एक स्वयंभू संत की शक्ति के बीच की लड़ाई में हमेशा पहले वाले की जीत होती है, क्योंकि कोई भी आदमी कानून से ऊपर नहीं है.

अपूर्व सिंह कार्की द्वारा अभिनीत, फिल्म 23 मई को जी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है. बता दें कि एक्टर मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री में गंभीर रोल के लिए जाने-जाते हैं. इनक एक्टिंग को दर्शकों का एक बड़ा वर्ग पसंद करता है. उम्मीद की जा रही है कि इनकी फिल्म पर भी फैंस जमकर प्यार लुटाएंगे.

ये भी पढ़ें- Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: 'सिर्फ एक बंदा काफी है' ने विदेश में मचाया गर्दा, मनोज बाजपेयी ने कहा- मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए

मुंबई: न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में 'सिर्फ एक बंदा काफी है' की स्क्रीनिंग के ठीक बाद मनोज बाजपेयी ने कोर्ट रूम ड्रामा 'सहारा तू मेरा' के अपने नए गाने की एक झलक दिखाई. गाने को संगीत और सिद्धार्थ हल्दीपुर ने असीस कौर के साथ कंपोज किया और गाया है. गाने के बोल 'गरिमा ओबराह के हैं..' फिल्म में बाजपेयी एक वकील की भूमिका में हैं. इस फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू ने कानूनी नोटिस भेजा है.

अभिनेता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'जब यह हैशटैग बंदा होगा साथ, ना होगा कोई डर, ना होने देंगे अन्याय आपके साथ हैशटैग सहारातूमेरा' का टीजर अब सिर्फ 'एटदरेट एचआईटीजम्यूजिकऑफ, हैशटैग सिर्फएकबंदाकाफीहै' का प्रीमियर 23 मई को 'हैशटैग जी5 और हैशटैग जी5ग्लोबल' पर होगा. गाना बुधवार को रिलीज होगा. इससे पहले, निर्माताओं ने टाइटल ट्रैक साझा किया था और इसने अपने दर्शकों को तुरंत ढूंढ लिया. एक दिल को छू लेने वाली कहानी, फिल्म का संदेश यह है कि एक साधारण आदमी की इच्छा शक्ति और एक स्वयंभू संत की शक्ति के बीच की लड़ाई में हमेशा पहले वाले की जीत होती है, क्योंकि कोई भी आदमी कानून से ऊपर नहीं है.

अपूर्व सिंह कार्की द्वारा अभिनीत, फिल्म 23 मई को जी5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है. बता दें कि एक्टर मनोज बाजपेयी इंडस्ट्री में गंभीर रोल के लिए जाने-जाते हैं. इनक एक्टिंग को दर्शकों का एक बड़ा वर्ग पसंद करता है. उम्मीद की जा रही है कि इनकी फिल्म पर भी फैंस जमकर प्यार लुटाएंगे.

ये भी पढ़ें- Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai: 'सिर्फ एक बंदा काफी है' ने विदेश में मचाया गर्दा, मनोज बाजपेयी ने कहा- मेरे तो रोंगटे खड़े हो गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.