ETV Bharat / entertainment

Mammootty Sister Death: साउथ सुपरस्टार ममूटी पर टूटा दुखों का पहाड़, बीमारी से हुआ एक्टर की छोटी बहन का निधन - अमीना का निधन

Mammootty Sister Death: साउथ सुपरस्टार ममूटी की छोटी बहन अमीना का निधन हो गया है. एक्टर की बहन बीते कुछ समय से बीमार चल रही थीं.

Mammootty's sister Ameena
साउथ सुपरस्टार ममूटी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 1:51 PM IST

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और मलयाली लीजेंडरी एक्टर ममूटी पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट चुका है. ममूटी की छोटी बहन अमीना का बीमारी के चलते निधन हो गया है. 72 साल के एक्टर की बहन अमीना ने 70 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. अमीना कंजिराप्पल्ली परयक्कल परिवार के दिवंगत पी एम सलीम की पत्नी थीं. अमीना को नसीमा नाम से जाना जाता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरस्टार की बहन का अंतिम संस्कार कल 13 सितंबर को किया जाएगा. इधर, छोटी बहन के देहांत से ममूटी फैमिली में शोक की लहर दौड़ गई है और वहीं, कई साउथ एक्टर्स और फैंस अमीना की मौत पर दुख प्रकट कर शोक जता रहे हैं.

बता दें, अमीना एक्टर ममूटी की छोटी बहन थीं. एक्टर के बाकी भाई बहनों में जकारिया पानापराम्बिल, इब्राहिम कुट्टी, सौदा और शफीना हैं. अमीना के बीमारी के चलते निधन होने से परिवार शोक में है.

गौरतलब है कि मौजूदा साल की 21 अप्रैल को ममूटी की मां फातिमा इस्माइल का 93 साल की उम्र में निधन हुआ था. एक्टर की मां का भी निधन बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों से हुआ था. बता दें, हाल ही में ममूटी ने अपना 72वां बर्थडे (7 सितंबर) सेलिब्रेट किया था और अपने फैंस संग अपनी नई फिल्म Bramayugam का एलान कर फिल्म से फर्स्ट लुक शेयर किया था.

बता दें, ममूटी को पिछली बार फिल्म क्रिस्टोफर (2023) में देखा गया था. वहीं, एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में कानपुर स्क्वेड, काडुगन्नावा ओरू यात्रा, (Kadugannawa Oru Yatra), काथल-द कोर (Kaathal- The Core) और बाजुका (Bazooka) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : Mammootty Birthday: वकालत छोड़ फिल्मों में आए थे ममूटी, आज कहे जाते हैं साउथ के अंबानी

हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और मलयाली लीजेंडरी एक्टर ममूटी पर इस वक्त दुखों का पहाड़ टूट चुका है. ममूटी की छोटी बहन अमीना का बीमारी के चलते निधन हो गया है. 72 साल के एक्टर की बहन अमीना ने 70 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. अमीना कंजिराप्पल्ली परयक्कल परिवार के दिवंगत पी एम सलीम की पत्नी थीं. अमीना को नसीमा नाम से जाना जाता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरस्टार की बहन का अंतिम संस्कार कल 13 सितंबर को किया जाएगा. इधर, छोटी बहन के देहांत से ममूटी फैमिली में शोक की लहर दौड़ गई है और वहीं, कई साउथ एक्टर्स और फैंस अमीना की मौत पर दुख प्रकट कर शोक जता रहे हैं.

बता दें, अमीना एक्टर ममूटी की छोटी बहन थीं. एक्टर के बाकी भाई बहनों में जकारिया पानापराम्बिल, इब्राहिम कुट्टी, सौदा और शफीना हैं. अमीना के बीमारी के चलते निधन होने से परिवार शोक में है.

गौरतलब है कि मौजूदा साल की 21 अप्रैल को ममूटी की मां फातिमा इस्माइल का 93 साल की उम्र में निधन हुआ था. एक्टर की मां का भी निधन बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों से हुआ था. बता दें, हाल ही में ममूटी ने अपना 72वां बर्थडे (7 सितंबर) सेलिब्रेट किया था और अपने फैंस संग अपनी नई फिल्म Bramayugam का एलान कर फिल्म से फर्स्ट लुक शेयर किया था.

बता दें, ममूटी को पिछली बार फिल्म क्रिस्टोफर (2023) में देखा गया था. वहीं, एक्टर की अपकमिंग फिल्मों में कानपुर स्क्वेड, काडुगन्नावा ओरू यात्रा, (Kadugannawa Oru Yatra), काथल-द कोर (Kaathal- The Core) और बाजुका (Bazooka) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : Mammootty Birthday: वकालत छोड़ फिल्मों में आए थे ममूटी, आज कहे जाते हैं साउथ के अंबानी
Last Updated : Sep 12, 2023, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.