ETV Bharat / entertainment

Mahesh Babu : पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर महेश बाबू की खास श्रद्धांजलि, फिल्म SSMB 28 से शेयर किया धांसू पोस्टर - महेश बाबू बर्थ एनिवर्सरी

Mahesh Babu : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने स्टार पिता की 80वीं बर्थ एनिवर्सरी पर अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB 28 से धांसू पोस्टर शेयर किया है और इस पोस्टर के साथ अपनी पिता को श्रद्धांजलि भी दी है.

Mahesh Babu
महेश बाबू
author img

By

Published : May 31, 2023, 10:59 AM IST

Updated : May 31, 2023, 12:03 PM IST

हैदराबाद : टॉलीवुड के प्रिंस कहे जाने वाले साउथ सुपरस्टार महेश बाबू आज 31 मई को अपने पिता कृष्णा की 80वीं बर्थ एनिवर्सरी मना रहे हैं. बीते साल 15 नवंबर (2022) को महेश बाबू के स्टार पिता का निधन हो गया था. महेश के पिता के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से कई स्टार्स महेश के पिता के निधन पर शोक मनाने एक्टर के घर पहुंचे थे. वहीं, 31 मई 1943 को जन्में कृष्णा की आज 80वीं बर्थ एनिवर्सरी है.

महेश ने खास अंदाज में पिता को विश किया बर्थडे

ऐसे में पिता की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर महेश ने पिता को खास अंदाज में विश करते देते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म SSMB28 से अपना पोस्टर शेयर किया है. फिल्म से अपना धांसू पोस्टर शेयर कर एक्टर ने इसे कैप्शन भी दिया है.

इस पोस्ट के साथ महेश ने लिखा है, आज का पल सबसे खास है, पिता के लिए खास तोहफा'. इस फिल्म त्रिविक्रम श्रीनिवास बना रहे हैं. इससे पहले त्रिविक्रम ने साल 2020 में अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े के साथ फिल्म 'अला वैकुंठरपुरलो' बनाई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

कब रिलीज होगी SSMB28?

वहीं, अब SSMB28 से त्रिविक्रम साउथ स्टार महेश बाबू के साथ भी यही धमाका करने जा रहे हैं. महेश बाबू की इस फिल्म में भी साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को लिया गया है. वहीं, एक्ट्रेस श्रीलीला और जगपति बाबू अहम रोल में फिल्म में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 13 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Rajamouli and Mahesh Babu : राजामौली की फिल्म में महेश बाबू के किरदार का खुलासा, जानकर रह जाएंगे दंग
ये भी पढे़ं : RRR स्टार राम चरण की पत्नी ने शेयर कीं प्रेग्नेंसी के फर्स्ट ट्राइमेस्टर की फोटोज, साउथ स्टार महेश बाबू की पत्नी ने कहा So Elegant
Last Updated : May 31, 2023, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.