श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को दावा किया कि फिल्म पॉलिसी लागू होने के बाद पिछले दो वर्षों के दौरान केंद्र शासित प्रदेश में 300 फिल्मों की शूटिंग की गई है.
टीवी सीरियल 'पशमीना' की शूटिंग का उद्घाटन करने के बाद श्रीनगर के हिस्टोरिक जीरो ब्रिज पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'दो साल पहले, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ परामर्श करने के बाद एक नई फिल्म पॉलिसी जारी की थी, जिसके बाद अब तक यहां लगभग 300 फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है.'
उन्होंने आगे कहा, 'जम्मू-कश्मीर अब फिल्म मेकर्स के लिए फिर से पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. यह 1980 के दशक के दौर में लौट रहा है जब हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग यहां कश्मीर में हुआ करती थी.' उपराज्यपाल ने यह भी दावा किया कि घाटी में फिल्म पर्यटन के पुनः प्रवर्तन से न केवल जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.'
बता दें कि पिछले दो सालों के दौरान जहां समांथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की फिल्म की शूटिंग घाटी में हुई थी, वहीं आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थी, इसके अलावा शाहरुख खान का एक गाना भी घाटी में शूट किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक घाटी में शूटिंग के लिए स्थान तलाशने के लिए लगातार यहां आ रहे हैं. पिछले हफ्ते मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली भी घाटी के दौरे पर थे.