ETV Bharat / entertainment

Kuttey and Varisu on Box Office : 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 'कुत्ते' का निकला दम, हिंदी में नहीं चला 'वारिसु' का जादू

बॉक्स ऑफिस पर अर्जुन कपूर और तब्बू की थ्रिलर फिल्म कुत्ते की ओपनिंग काफी कमजोर रही. 80 करोड़ के बजट में बनी आसमान भारद्वाज की ये फिल्म 5 दिनों में महज 3.90 करोड़ रुपये ही कमा पाई. वहीं, थलापति विजय स्टारर फिल्म 'वारिसु' की हिंदी डब भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं.

Kutty Vs Varisu Box Office Collection (Design Photo- Social Media)
कुट्टी बनाम वरिसु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 4:06 PM IST

मुंबई : तब्‍बू और अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई. मंगलवार को भी 'कुत्ते' की कमाई कुछ खास नहीं हुई. 'कुत्ते' 5वें दिन मात्र 30 लाख रुपये का ही कलेक्शन कर पाई. इस तरह फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों तक महज 3.90 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस बटोरे हैं. 'कुत्ते' के साथ साउथ इंडियन फिल्म 'वारिसु' भी हिंदी वर्जन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. थलापति विजय स्टारर फिल्म 'वारिसु' ने पांच दिनों में कुल 4.95 करोड़ रुपये की कमाई की है.

बॉक्स ऑफिस पर निकला 'कुत्ते' का दम

अगर बात करें कुत्ते की करें तो, तो इस फिल्म की ओपनिंग काफी धीमी रही. दर्शकों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म दूसरे दिन लगभग 1.20 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 1.05 करोड़ रुपये, चौथे दिन 35 लाख रुपये और पांचवें दिन महज 30 लाख रुपये ही कमा पाई. 'कुत्ते' का बजट करीब 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में इस फिल्‍म का लाइफटाइम कलेक्शन 10 करोड़ रुपये भी पहुंच जाए तो गनीमत होगी.

'वारिसु' का हिंदी वर्जन फ्लॉप


दूसरी ओर थलापति विजय स्टारर फिल्म 'वारिसु' का हिंदी वर्जन का कलेक्शन देखा जाए, तो इस फिल्म पांचवें दिन तक कुल 4.95 करोड़ रुपये ही कमा पाई हैं. यह फिल्म पोंगल के मौके पर बीते बुधवार (11 जनवरी) को रिलीज हुई थी. जबकि इसका हिंदी वर्जन बीते शुक्रवार (13 जनवरी) को रिलीज हुआ था. हिंदी में डब की गई 'वारिसु' ने पहले दिन 70 लाख रुपये की कमाई की.

वहीं, दूसरे दिन 1.40 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 1.55 करोड़, चौथे दिन 70 लाख और पांचवें दिन 60 लाख रुपये ही कमा पाई. जबकि तमिल, तेलुगू और हिंदी में मिलाकर मंगलवार को 15.55 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. 'वारिसु' ने 7 दिनों में देशभर में 119.80 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है. मंगलवार को भी साउथ के सिनेमाघरों में 100 में से 58 सीटों पर दर्शक नजर आए हैं. ऐसे में फिलहाल इस फिल्‍म की कमाई की रफ्तार जारी रहने की पूरी संभावना है.

'वारिसु' का बजट

'वारिसु' का बजट 280 करोड़ रुपये है. इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड भी अच्छा बिजनेस किया है. ग्रॉस कमाई के मामले में इस फिल्म ने 210 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है. वहीं, नेट कलेक्शन में यह 160 करोड़ रुपये के करीब है.

यह भी पढ़ें: Varisu Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर थलापति विजय की 'वारिसु' का धमाल, 5 दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल

मुंबई : तब्‍बू और अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई. मंगलवार को भी 'कुत्ते' की कमाई कुछ खास नहीं हुई. 'कुत्ते' 5वें दिन मात्र 30 लाख रुपये का ही कलेक्शन कर पाई. इस तरह फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों तक महज 3.90 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस बटोरे हैं. 'कुत्ते' के साथ साउथ इंडियन फिल्म 'वारिसु' भी हिंदी वर्जन में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. थलापति विजय स्टारर फिल्म 'वारिसु' ने पांच दिनों में कुल 4.95 करोड़ रुपये की कमाई की है.

बॉक्स ऑफिस पर निकला 'कुत्ते' का दम

अगर बात करें कुत्ते की करें तो, तो इस फिल्म की ओपनिंग काफी धीमी रही. दर्शकों को यह फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म दूसरे दिन लगभग 1.20 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 1.05 करोड़ रुपये, चौथे दिन 35 लाख रुपये और पांचवें दिन महज 30 लाख रुपये ही कमा पाई. 'कुत्ते' का बजट करीब 35 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में इस फिल्‍म का लाइफटाइम कलेक्शन 10 करोड़ रुपये भी पहुंच जाए तो गनीमत होगी.

'वारिसु' का हिंदी वर्जन फ्लॉप


दूसरी ओर थलापति विजय स्टारर फिल्म 'वारिसु' का हिंदी वर्जन का कलेक्शन देखा जाए, तो इस फिल्म पांचवें दिन तक कुल 4.95 करोड़ रुपये ही कमा पाई हैं. यह फिल्म पोंगल के मौके पर बीते बुधवार (11 जनवरी) को रिलीज हुई थी. जबकि इसका हिंदी वर्जन बीते शुक्रवार (13 जनवरी) को रिलीज हुआ था. हिंदी में डब की गई 'वारिसु' ने पहले दिन 70 लाख रुपये की कमाई की.

वहीं, दूसरे दिन 1.40 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 1.55 करोड़, चौथे दिन 70 लाख और पांचवें दिन 60 लाख रुपये ही कमा पाई. जबकि तमिल, तेलुगू और हिंदी में मिलाकर मंगलवार को 15.55 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. 'वारिसु' ने 7 दिनों में देशभर में 119.80 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है. मंगलवार को भी साउथ के सिनेमाघरों में 100 में से 58 सीटों पर दर्शक नजर आए हैं. ऐसे में फिलहाल इस फिल्‍म की कमाई की रफ्तार जारी रहने की पूरी संभावना है.

'वारिसु' का बजट

'वारिसु' का बजट 280 करोड़ रुपये है. इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड भी अच्छा बिजनेस किया है. ग्रॉस कमाई के मामले में इस फिल्म ने 210 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है. वहीं, नेट कलेक्शन में यह 160 करोड़ रुपये के करीब है.

यह भी पढ़ें: Varisu Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर थलापति विजय की 'वारिसु' का धमाल, 5 दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.