नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर आपने बल्लेबाजों को रनों का अंबार लगाते हुए देखा होगा, जिसके चलते बल्लेबाज लंबी पारियां खेलते हुए शतक लगाते हैं. आज हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने साल 2021 से लेकर अब तक अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं.
2021 से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज
रहमानुल्लाह गुरबाज : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज ने 2021 में अपना वनडे डेब्यू किया था. तब से अब तक वो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने 46 पारियों में कुल 8 शतक लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने 39.31 की औसत के साथ 1769 रन बनाए हैं.
शाई होप : वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप 2021 के बाद से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 52 पारियों में 8 शतक लगाए हैं. इस दौरान होप में 46.54 की ओसत से कुल 2048 रन बनाए हैं.
फखर जमान : पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान 2021 के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज है. उन्होंने 34 पारियों में 7 शतक जड़े हैं. इस दौरान जमान ने 47.87 की औसत के साथ 1532 रन भी बनाए हैं.
विराट कोहली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी 2021 के बाद से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर है. विराट टॉप 5 में मौजूद इकलौते भारतीय खिलाड़ी है. कोहली ने 41 पारियों में 7 शतक लगाए हैं. इस दौरान स्टार बल्लेबाज ने 51.83 की औसत के साथ कुल 1866 रन बनाए हैं.
बाबर आजम : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम 2021 के बाद से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लागने वाले बल्लेबाजों में पांचवें नंबर हैं. बाबर ने 42 पारियों में 7 शतक लगाए हैं. इस दौरान बाबर औसत 58.65 का रहा है और उनके बल्ले से 2229 रन निकले हैं.