ETV Bharat / entertainment

Kiara Sidharth on Red Carpet : रेड कार्पेट पर कियारा-सिद्धार्थ का जलवा, स्टाइलिश लुक में दिखें न्यूलीवेड्स कपल - कियारा सिद्धार्थ की लेटेस्ट फोटो

बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​शनिवार को मुंबई में एक अवॉर्ड नाइट में स्पॉट हुए. इस इवेंट में सिद्धार्थ और कियारा अपने बेहतरीन आउटफिट में काफी अच्छे लग रहे थे.

Kiara Sidharth on Red Carpet
Kiara Sidharth on Red Carpet
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 1:32 PM IST

मुंबई : न्यूलीवेड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिर से काम शुरू कर दिया. एक तरफ जहां सिद्धार्थ अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कियारा ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए अपने काम की फिर से शुरुआत करने के बारे में जानकारी दी. वहीं, न्यूलीवेड्स कपल को शनिवार को मुंबई में एक अवॉर्ड शो में देखा गया. इस इवेंट में कियारा और सिद्धार्थ ने रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अंदाज में नजर आए. कियारा ने येलो कलर की ब्राइट साड़ी में और सिद्धार्थ एक सूट में पैपराजी के लिए पोज देते हुए दिखें.

अवॉर्ड शो में कियारा ने ब्राइट येलो साड़ी पहनी थी. इस खूबसूरत साड़ी पर कियारा ने अपने बालों को लूज वेव्स में स्टाइल किया था. कियारा ने लाइट मेकअप, एक बिंदी और नो-ज्वेलरी के साथ अपना लुक पूरा किया था. इस पूरे लुक में कियारा काफी सुंदर लग रही थीं. वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो, सिद्धार्थ सूट में काफी डैपर लग रहे थें. उन्होंने ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट पहना हुआ था, जिसे उन्होंने सिल्वर कोट के साथ कैरी किया था.

  • Their first award show appearance together 😭🥺🫶
    It feels so personal like I imagined this happening a long time ago and couldn't even express how happy I feel seeing them together...
    Sid cheering for Kiara as a husband 🥺❤️
    PROTECT🧿#SidKiara #SidharthMalhotra #KiaraAdvani pic.twitter.com/3sQ8jy9fQ4

    — ˢ ᶦ ᵈ ᵏ ᶦ ᵃ ʳ ᵃ❤️ (@tishai1505) February 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हाल ही में सिद्धार्थ एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कियारा आडवाणी को अपनी 'पत्नी' के रूप में संबोधित किया था, जिसका का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने परफ्यूम कलेक्शन के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे पास मेरे दिन के परफ्यूम हैं और मेरे पास मेरी रात के परफ्यूम हैं. मुझे आशा है कि मेरी पत्नी को यह पसंद आएगा.'

कियारा के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो कियारा 'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. इसके अलावा वह राम चरण के साथ 'RC 15' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म की कहानी वर्तमान समय की राजनीति के साथ एक एक्शन ड्रामा पर आधारित है.

यह भी पढ़ें : Kiara Aadvani Back At Work : शादी के बाद काम पर लौटीं मिसेज मल्होत्रा, खूबसूरत वीडियो में कियारा ने दिखाई झलक

मुंबई : न्यूलीवेड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिर से काम शुरू कर दिया. एक तरफ जहां सिद्धार्थ अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कियारा ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए अपने काम की फिर से शुरुआत करने के बारे में जानकारी दी. वहीं, न्यूलीवेड्स कपल को शनिवार को मुंबई में एक अवॉर्ड शो में देखा गया. इस इवेंट में कियारा और सिद्धार्थ ने रेड कार्पेट पर ग्लैमरस अंदाज में नजर आए. कियारा ने येलो कलर की ब्राइट साड़ी में और सिद्धार्थ एक सूट में पैपराजी के लिए पोज देते हुए दिखें.

अवॉर्ड शो में कियारा ने ब्राइट येलो साड़ी पहनी थी. इस खूबसूरत साड़ी पर कियारा ने अपने बालों को लूज वेव्स में स्टाइल किया था. कियारा ने लाइट मेकअप, एक बिंदी और नो-ज्वेलरी के साथ अपना लुक पूरा किया था. इस पूरे लुक में कियारा काफी सुंदर लग रही थीं. वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो, सिद्धार्थ सूट में काफी डैपर लग रहे थें. उन्होंने ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट पहना हुआ था, जिसे उन्होंने सिल्वर कोट के साथ कैरी किया था.

  • Their first award show appearance together 😭🥺🫶
    It feels so personal like I imagined this happening a long time ago and couldn't even express how happy I feel seeing them together...
    Sid cheering for Kiara as a husband 🥺❤️
    PROTECT🧿#SidKiara #SidharthMalhotra #KiaraAdvani pic.twitter.com/3sQ8jy9fQ4

    — ˢ ᶦ ᵈ ᵏ ᶦ ᵃ ʳ ᵃ❤️ (@tishai1505) February 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हाल ही में सिद्धार्थ एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कियारा आडवाणी को अपनी 'पत्नी' के रूप में संबोधित किया था, जिसका का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अपने परफ्यूम कलेक्शन के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे पास मेरे दिन के परफ्यूम हैं और मेरे पास मेरी रात के परफ्यूम हैं. मुझे आशा है कि मेरी पत्नी को यह पसंद आएगा.'

कियारा के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो कियारा 'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. इसके अलावा वह राम चरण के साथ 'RC 15' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म की कहानी वर्तमान समय की राजनीति के साथ एक एक्शन ड्रामा पर आधारित है.

यह भी पढ़ें : Kiara Aadvani Back At Work : शादी के बाद काम पर लौटीं मिसेज मल्होत्रा, खूबसूरत वीडियो में कियारा ने दिखाई झलक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.