मुंबई : बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. कंगना सामाजिक-राजनीतिक और बॉलीवुड पर अपनी राय खुलकर रखती हैं. कंगना सबसे ज्यादा बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर पर निशाना साधती हैं. कंगना बीते कई दिनों से करण जौहर पर लगातार फब्तियां कस रही हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने जब बॉलीवुड में गंदी राजनीति की बात कही थी तो कंगना ने सीधा करण जौहर पर निशाना साधा था. अब कंगना रनौत ने एक बार फिर करण जौहर का एक वीडियो शेयर कर उनके लिए कड़वे शब्दों का इस्तेमाल किया है.
क्या है इस क्लिप में ?
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर करण जौहर के इंटरव्यू का जो पुराना वीडियो शेयर किया है, उसमें करण पूछते हैं कि जब वह मूवी माफिया बोलती हैं तो इसका क्या मतलब होता है, वह क्या सोचती हैं, हम क्या कर रहे हैं और उसे कोई काम नहीं दे रहा है? क्या यही माफिया बनने की वजह हैं, नहीं..हम ऐसा अपनी मर्जी से करते हैं, मैं इसलिए ऐसा करता हूं क्योंकि मुझे उसके साथ काम करने में कोई इंटरेस्ट नहीं हैं'.
कंगना का करण को बड़ा चैलेंज
वहीं, करण का यह वीडियो शेयर कर कंगना अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखती हैं, 'करण ने कैसे आइफा स्टेज पर मेरा मजाक बनाया, कहा कि मैं कैसे बेरोजगार हूं और नौकरी की तलाश कर रही हूं, मैं सिर्फ यह कहती हूं अपनी प्रतिभा और अपनी फिल्म को देखो'. वहीं, कंगना ने आगे लिखा है, ' चाचा चौधरी की इन फालतू बातों के लिए थैंक, जब मैं बतौर निर्माता खुद को खड़ा करूंगी तो मैं तुम्हें शर्मिंदा महसूस कराऊंगी'.
ये भी पढे़ं : Kangana Vs Karan : 'अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधारी है, आगे-आगे देखो होता है क्या'...कंगना का करण के पोस्ट पर करारा जवाब