ETV Bharat / entertainment

Kangana Ranaut : 'क्या बिगाड़ लोगे मेरा', खेती करती मां की तस्वीर शेयर करने के बाद किसपर आगबबूला हुईं कंगना रनौत - कंगना रनौत की मां फोटो

Kangana Ranaut : कंगना रनौत आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और अपने रौबदार अंदाज के लिए मशहूर हैं. कंगना आज किसी की पहचान की मोहताज नहीं हैं और अपनी फिल्मों से करोड़ों की कमाई करती है. बावजूद इसके कंगना की मां आज भी खेती करती हैं. कंगना ने खुद मां की खेती करती तस्वीर साझा की है और फिल्म माफियाओं पर निशाना साधा है.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 10:14 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 10:24 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत फुल ऐंठ में रहती हैं. उन्हें अपनी काबिलियत और मेहनत पर इतना भरोसा है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में किसी से भी नहीं डरती हैं. कंगना को बॉलीवुड में कुछ भी गलत लगता है, तो वह साफ और खुलकर बोलती हैं. बीते कई सालों से वह करण जौहर और उनसे जुड़े स्टार किड्स को लेकर हमला बोलती आ रही हैं. अब उन्होंने अपने साधारण परिवार को लोगों से रूबरू कराते हुए अपनी मां की एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में कंगना रनौत की मां खेती करती दिख रही हैं. कंगना रनौत ने बीती रात यह तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर को शेयर कंगना ने अपनी मां की सादगी के बारे में कई बातें कही थीं. इसके बाद कंगना ने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें फिल्म माफिया का नाम लेकर उन्हें जलील करती नजर आ रही हैं.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत

बता दें, जब कंगना ने अपनी मां की खेती करते हुए तस्वीर साझा की तो उनके फैंस ने इसे खूब लाइक किया और कंगना की मां की सादगी की जमकर तारीफ की. एक फैन ने कंगना की मां की तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'करोड़पति होने के बाद भी कंगना की मां खेत में काम करती हैं, कहां मिलेगी ऐसी सादगी?. इस ट्वीट को रीट्वीट कर कंगना ने लिखा है, 'कृपया इस बात पर ध्यान दीजिए कि मेरी मां मेरी वजह से अमीर नहीं हैं, मैं एक ऐसे परिवार से आती हूं, जहां राजानीतिज्ञ, नौकरशाह और बिजनेसमैन हैं, मेरी मां 25 साल से ज्यादा समय से एक संस्कृत भाषा की टीचर रह चुकी हैं, फिल्म माफिया को समझ जाना चाहिए कि मुझमें इतना एटीट्यूड कहां से आ रहा है, मैं शादियों में नाचकर कमाने वाली में से नहीं हूं'.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत पोस्ट

इसके बाद कंगना ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा है, 'फिल्म माफिया ने मेरे एटीट्यूड को हमेशा घमंड बताया है, लेकिन मेरी मां ने मुझे नमक से साथ दो रोटी खाकर भी जीना सिखाया है, लेकिन कभी भीख मांगना नहीं सिखाया, मेरी मां ने मुझसे कहा है कि ऐसा कोई काम मत करना जिससे अपना धर्म और ईमान भ्रष्ट हो, अब मुझे बताओं यह घमंड है या एकता, वो मुझे तरह-तरह के नाम देते हैं और मुझे पागल बताते हैं, क्योंकि मैं उनकी तरह गॉसिप नहीं करती और उनकी तरह शादी में नाचकर पैसा नहीं कमाती, क्या इसी कारण से किसी एक को टारगेट, उत्पीड़न और अलग करना चाहिए, मैं अब अपनी फिल्म में पूरी मेहनत झोंकती हूं, आज मेरे पास नहीं कुछ नहीं, लेकिन जब मैं अपनी मां को खेत में देखती हूं, मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पास सबकुछ है, क्या बिगाड़ोगे तुम मेरा, मैं यहां आईं हू राक्षसों का नाश करने, मुझे अपने लिए कुछ भी नहीं चाहिए, हाहाहाहा...तुम मुझे ब्लेम नहीं कर सकते, और चौंको मत यह खास है जो मैं हूं'.

ये भी पढे़ं : Kangana Reaction on Selfiee : कंगना ने 'सेल्फी' रिलीज होने पर करण से क्यों कहा- मुझे धमकाना भूल जाइए

मुंबई : बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत फुल ऐंठ में रहती हैं. उन्हें अपनी काबिलियत और मेहनत पर इतना भरोसा है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में किसी से भी नहीं डरती हैं. कंगना को बॉलीवुड में कुछ भी गलत लगता है, तो वह साफ और खुलकर बोलती हैं. बीते कई सालों से वह करण जौहर और उनसे जुड़े स्टार किड्स को लेकर हमला बोलती आ रही हैं. अब उन्होंने अपने साधारण परिवार को लोगों से रूबरू कराते हुए अपनी मां की एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में कंगना रनौत की मां खेती करती दिख रही हैं. कंगना रनौत ने बीती रात यह तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर को शेयर कंगना ने अपनी मां की सादगी के बारे में कई बातें कही थीं. इसके बाद कंगना ने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें फिल्म माफिया का नाम लेकर उन्हें जलील करती नजर आ रही हैं.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत

बता दें, जब कंगना ने अपनी मां की खेती करते हुए तस्वीर साझा की तो उनके फैंस ने इसे खूब लाइक किया और कंगना की मां की सादगी की जमकर तारीफ की. एक फैन ने कंगना की मां की तस्वीर शेयर कर लिखा है, 'करोड़पति होने के बाद भी कंगना की मां खेत में काम करती हैं, कहां मिलेगी ऐसी सादगी?. इस ट्वीट को रीट्वीट कर कंगना ने लिखा है, 'कृपया इस बात पर ध्यान दीजिए कि मेरी मां मेरी वजह से अमीर नहीं हैं, मैं एक ऐसे परिवार से आती हूं, जहां राजानीतिज्ञ, नौकरशाह और बिजनेसमैन हैं, मेरी मां 25 साल से ज्यादा समय से एक संस्कृत भाषा की टीचर रह चुकी हैं, फिल्म माफिया को समझ जाना चाहिए कि मुझमें इतना एटीट्यूड कहां से आ रहा है, मैं शादियों में नाचकर कमाने वाली में से नहीं हूं'.

Kangana Ranaut
कंगना रनौत पोस्ट

इसके बाद कंगना ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर लिखा है, 'फिल्म माफिया ने मेरे एटीट्यूड को हमेशा घमंड बताया है, लेकिन मेरी मां ने मुझे नमक से साथ दो रोटी खाकर भी जीना सिखाया है, लेकिन कभी भीख मांगना नहीं सिखाया, मेरी मां ने मुझसे कहा है कि ऐसा कोई काम मत करना जिससे अपना धर्म और ईमान भ्रष्ट हो, अब मुझे बताओं यह घमंड है या एकता, वो मुझे तरह-तरह के नाम देते हैं और मुझे पागल बताते हैं, क्योंकि मैं उनकी तरह गॉसिप नहीं करती और उनकी तरह शादी में नाचकर पैसा नहीं कमाती, क्या इसी कारण से किसी एक को टारगेट, उत्पीड़न और अलग करना चाहिए, मैं अब अपनी फिल्म में पूरी मेहनत झोंकती हूं, आज मेरे पास नहीं कुछ नहीं, लेकिन जब मैं अपनी मां को खेत में देखती हूं, मुझे ऐसा लगता है कि मेरे पास सबकुछ है, क्या बिगाड़ोगे तुम मेरा, मैं यहां आईं हू राक्षसों का नाश करने, मुझे अपने लिए कुछ भी नहीं चाहिए, हाहाहाहा...तुम मुझे ब्लेम नहीं कर सकते, और चौंको मत यह खास है जो मैं हूं'.

ये भी पढे़ं : Kangana Reaction on Selfiee : कंगना ने 'सेल्फी' रिलीज होने पर करण से क्यों कहा- मुझे धमकाना भूल जाइए

Last Updated : Feb 27, 2023, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.