मुंबई: मां के साथ बेटी का रिश्ता ही बेहद खास होता है और बात जब मां की जन्मदिन का हो तो ये बात और भी खास बन जाता है. बीते जमाने की वर्सेटाइल एक्ट्रेस तनुजा आज अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर तनुजा की लाडली और फिल्म इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस काजोल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खास अंदाज में मां को बर्थडे विश किया है. विडियो में काजोल मां पर ढेर सारा प्यार लुटाती नजर आ रही हैं.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल को छू लेने वाले वीडियो को शेयर कर काजोल ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. 'कुछ-कुछ होता है' एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'प्यार, ज्ञान और खुशियों के आठ दशक!मेरी अविश्वसनीय प्यारी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं.' वीडियो में काजोल तनुजा को 80वें जन्मदिन की ढेर सारी बधाई देने के साथ उन्हें फ्लाइंग किस भी देती नजर आ रही हैं. वीडियो में काजोल मां पर प्यार लुटाते हुए कहती नजर आ रही हैं कि 'आपने जो भी सिखाया मां उसके लिए शुक्रियां.
इसके साथ ही वीडियो में काजोल ने तनुजा के कुछ पुराने वीडियो क्लिप्स को भी जोड़ा है, जो कि तनुजा के यंग एज की है और उसमें वह अपनी एक्टिंग, लाइफ स्टाइल की बात करते हुए इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं. तनुजा की गिनती बीते जमाने की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में की जाती है. तनुजा ने फिल्म इंडस्ट्री को 'हाथी मेरे साथ' (1971), 'मेरे जीवनसाथी'(1972), दो चोर (1972), जीने की राह (1969), चांद और सूरज (1965) जैसी एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं.