ETV Bharat / entertainment

Kajol : फैंस के लिए सरप्राइज लेकर सोशल मीडिया पर लौटीं काजोल, रिस्टोर किए सारे पोस्ट, तो ये था एक्ट्रेस का दुख - द ट्रायल ट्रेलर

Kajol : दिग्गज एक्ट्रेस काजोल ने इंस्टाग्राम से अचानक दूरी बनाकर फैंस को चिंता में डाल दिया था. अब एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर वापस पहुंची हैं.

Kajol
दिग्गज एक्ट्रेस काजोल
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 11:10 AM IST

Updated : Jun 10, 2023, 11:30 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल ने बीती 9 जून को इंस्टाग्राम से अचानक सभी पोस्ट डिलीट कर फैंस को चौंका दिया था. काजोल ने इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया था कि वह जिंदगी के कठिन केस से गुजर रही हैं. इसके बाद काजोल के फैंस के चिंता में आ गए और एक्ट्रेस को ख्याल करने के लिए कहने लगे.

वहीं, कई ट्रोलर्स ने काजोल की इस हरकत को उनकी अपकमिंग वेब-सीरीज के लिए पब्लिसिटी स्टंट बताया था. अब काजोल ने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट करने की वजह बता दी है और साथ ही एक बड़े सरप्राइज के साथ काजोल सोशल मीडिया पर वापस लौट चुकी हैंं.

9 जून की शाम काजोल ने इस बात से पर्दा हटा दिया कि उन्होंने क्यों सोशल मीडिया से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे. बता दें, काजोल ने अपनी अपकमिंग वेब-सीरीज 'द ट्रायल' का इंस्टेंट प्रमोशन करने के लिए ऐसा किया था.

अपनी नई सीरीज में काजोल एक महिला वकील की भूमिका में नजर आएंगी. काजोल की इस सीरीज का आगामी 12 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.

अपनी नई वेब-सीरीज का एलान कर काजोल ने अपने पोस्ट में लिखा है, कठिन ट्रायल, जिसमें आप आसानी से वापसी नहीं कर सकते, मेरी इस कोर्टरूम ड्रामा का ट्रेलर देखें, द ट्रायल, प्यार कानून धोखा, 12 जून को.

द ट्रायल के बारे में

काजोल की द ट्रायल इसी नाम से एक अमेरिकन कोर्टरूम सीरीज का अडेप्शन है, जिसमें एक्ट्रेस जूलियाना मार्गुलिस ने महिला वकील का किरदार किया था. साल 2016 में रिलीज हुई इस सीरीज के 7 सीजन आए थे. वहीं, काजोल की द ट्रायल की बात करें तो इस सुपर्ण वर्मा ने बनाया है. इस सीरीज की कहानी में काजोल उस वक्त वकील का काला कोट पहनती हैं जब उनके पति एक स्कैंडल में फंसा दिए जाते हैं. ऐसे में काजोल अपने पति का केस खुद लड़ती है.

ये भी पढे़ं : Kajol: सोशल मीडिया से ब्रेक ले बांद्रा में स्पॉट हुईं काजोल, अलग मूड में दिखीं एक्ट्रेस तो बोले यूजर्स- अब बता भी दो क्या हो गया

मुंबई : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल ने बीती 9 जून को इंस्टाग्राम से अचानक सभी पोस्ट डिलीट कर फैंस को चौंका दिया था. काजोल ने इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया था कि वह जिंदगी के कठिन केस से गुजर रही हैं. इसके बाद काजोल के फैंस के चिंता में आ गए और एक्ट्रेस को ख्याल करने के लिए कहने लगे.

वहीं, कई ट्रोलर्स ने काजोल की इस हरकत को उनकी अपकमिंग वेब-सीरीज के लिए पब्लिसिटी स्टंट बताया था. अब काजोल ने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट डिलीट करने की वजह बता दी है और साथ ही एक बड़े सरप्राइज के साथ काजोल सोशल मीडिया पर वापस लौट चुकी हैंं.

9 जून की शाम काजोल ने इस बात से पर्दा हटा दिया कि उन्होंने क्यों सोशल मीडिया से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे. बता दें, काजोल ने अपनी अपकमिंग वेब-सीरीज 'द ट्रायल' का इंस्टेंट प्रमोशन करने के लिए ऐसा किया था.

अपनी नई सीरीज में काजोल एक महिला वकील की भूमिका में नजर आएंगी. काजोल की इस सीरीज का आगामी 12 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.

अपनी नई वेब-सीरीज का एलान कर काजोल ने अपने पोस्ट में लिखा है, कठिन ट्रायल, जिसमें आप आसानी से वापसी नहीं कर सकते, मेरी इस कोर्टरूम ड्रामा का ट्रेलर देखें, द ट्रायल, प्यार कानून धोखा, 12 जून को.

द ट्रायल के बारे में

काजोल की द ट्रायल इसी नाम से एक अमेरिकन कोर्टरूम सीरीज का अडेप्शन है, जिसमें एक्ट्रेस जूलियाना मार्गुलिस ने महिला वकील का किरदार किया था. साल 2016 में रिलीज हुई इस सीरीज के 7 सीजन आए थे. वहीं, काजोल की द ट्रायल की बात करें तो इस सुपर्ण वर्मा ने बनाया है. इस सीरीज की कहानी में काजोल उस वक्त वकील का काला कोट पहनती हैं जब उनके पति एक स्कैंडल में फंसा दिए जाते हैं. ऐसे में काजोल अपने पति का केस खुद लड़ती है.

ये भी पढे़ं : Kajol: सोशल मीडिया से ब्रेक ले बांद्रा में स्पॉट हुईं काजोल, अलग मूड में दिखीं एक्ट्रेस तो बोले यूजर्स- अब बता भी दो क्या हो गया
Last Updated : Jun 10, 2023, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.