ETV Bharat / entertainment

Jawan: 'जवान' राइटर ने शाहरुख खान को बताया 'Zinda Banda of Bollywood', 'किंग खान' का आया मजेदार रिएक्शन

Jawan: शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस बीच फिल्म के राइटर सुमित अरोड़ा ने सुपरस्टार की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 10:45 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: शाहरुख खान की 'जवान' फिल्म की सफलता का लुत्फ उठा रही है. एटली की निर्देशित यह फिल्म अपने दमदार डायलॉग और कॉमेडी सीन्स से खूब वाहवाही लूट रही हैं और इसका श्रेय किसी और को नहीं बल्कि फिल्म के राइटर सुमित अरोड़ा को जाता है. सुमित अरोड़ा ने शाहरुख के प्रति अपना प्यार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट साझा किया है.

सुमित ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अपनी और शाहरुख की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'पिछले तीन साल कई मायनों में काफी सुंदर और यादगार रहे हैं. इस बेहद खास फिल्म के लिए डायलॉग लिखना, एक पावरहाउस फिल्ममेकर के साथ काम करना, एक बेहद समर्पित टीम के साथ काम करना, जिन्होंने फिल्म में अपना पूरा दम लगा दिया हो और फिर. एसआरके बहुत ही प्यारे इंसान हैं. '

  • Last three years have been incredibly beautiful and memorable in more ways than one. Writing dialogues for this super special film, working with a powerhouse filmmaker, working with an immensely dedicated team who put in their ALL in the film and then… this beautiful man… pic.twitter.com/2nWIfNwfNq

    — Sumit Aroraa 🇮🇳 (@Sumitaroraa) September 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुमित ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि मैं उनके बारे में जो पहले ही कह जा चुका है उसके अलावा कुछ नया कह पाऊंगा या नहीं. लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि वह सिर्फ एक इंसान का जादू है.' प्रेम की चलती-फिरती बातें करती गठरी. जो भी उनसे मिलता है, स्पेशल फील करके लौटता है. वह एक ऐसे स्टार है जो न केवल साइन करता है बल्कि आप पर अपनी स्टारडस्ट भी फैलाता है. मुझे उनके जादू को इतने करीब से देखने का सौभाग्य मिला है, कैमरे के सामने और कैमरे के बाहर भी. और सीखने के लिए अभी बहुत कुछ है.'

राइटर आगे लिखते हैं, हर चीज के लिए धन्यवाद सर, सारे प्यार और हंसी के लिए. आप सच में बॉलीवुड के 'जिंदा बंदा ' हैं. बस अब मैं यहीं रुकूंगा. वरना आप फिर से बोलोगे की, इतना लंबा लंबा मत लिख, पिक्चर है, खत्म भी करनी है.'

किंग खान का रिएक्शन
राइटर के इस पोस्ट पर शाहरुख खान का रिएक्शन भी है. किंग खान ने पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'अभी भी लंबा ही लिखा है. संक्षिप्त बीटा संक्षिप्त. अपनी क्रिएटिविटी में प्यार इनवेस्ट करने की क्षमता, लेकिन उससे प्यार न करने की क्षमता एक राइटर के पास सबसे बड़ी क्वालिटी हो सकती है. आप जवान के सबसे मजबूत पिलर हो और आपके डायलॉग ने फिल्म को यादगार बना दिया है. लव यू.'

  • Abhi bhi lamba hi likha hai. Sankshipt beta sankshipt. The ability to invest love in ur creativity but not fall in love with it is the greatest quality a writer can possess. U have been a pillar of strength thru the making of #Jawan & ur dialogues made the film memorable. Love u https://t.co/7Z1XDt66h4

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि जवान ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ली है. अब, फिल्म की नजर 1000 करोड़ पर टिकी हुई है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के पोस्ट के मुताबिक, शाहरुख खान स्टारर फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 953.97 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: शाहरुख खान की 'जवान' फिल्म की सफलता का लुत्फ उठा रही है. एटली की निर्देशित यह फिल्म अपने दमदार डायलॉग और कॉमेडी सीन्स से खूब वाहवाही लूट रही हैं और इसका श्रेय किसी और को नहीं बल्कि फिल्म के राइटर सुमित अरोड़ा को जाता है. सुमित अरोड़ा ने शाहरुख के प्रति अपना प्यार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट साझा किया है.

सुमित ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अपनी और शाहरुख की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'पिछले तीन साल कई मायनों में काफी सुंदर और यादगार रहे हैं. इस बेहद खास फिल्म के लिए डायलॉग लिखना, एक पावरहाउस फिल्ममेकर के साथ काम करना, एक बेहद समर्पित टीम के साथ काम करना, जिन्होंने फिल्म में अपना पूरा दम लगा दिया हो और फिर. एसआरके बहुत ही प्यारे इंसान हैं. '

  • Last three years have been incredibly beautiful and memorable in more ways than one. Writing dialogues for this super special film, working with a powerhouse filmmaker, working with an immensely dedicated team who put in their ALL in the film and then… this beautiful man… pic.twitter.com/2nWIfNwfNq

    — Sumit Aroraa 🇮🇳 (@Sumitaroraa) September 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुमित ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि मैं उनके बारे में जो पहले ही कह जा चुका है उसके अलावा कुछ नया कह पाऊंगा या नहीं. लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि वह सिर्फ एक इंसान का जादू है.' प्रेम की चलती-फिरती बातें करती गठरी. जो भी उनसे मिलता है, स्पेशल फील करके लौटता है. वह एक ऐसे स्टार है जो न केवल साइन करता है बल्कि आप पर अपनी स्टारडस्ट भी फैलाता है. मुझे उनके जादू को इतने करीब से देखने का सौभाग्य मिला है, कैमरे के सामने और कैमरे के बाहर भी. और सीखने के लिए अभी बहुत कुछ है.'

राइटर आगे लिखते हैं, हर चीज के लिए धन्यवाद सर, सारे प्यार और हंसी के लिए. आप सच में बॉलीवुड के 'जिंदा बंदा ' हैं. बस अब मैं यहीं रुकूंगा. वरना आप फिर से बोलोगे की, इतना लंबा लंबा मत लिख, पिक्चर है, खत्म भी करनी है.'

किंग खान का रिएक्शन
राइटर के इस पोस्ट पर शाहरुख खान का रिएक्शन भी है. किंग खान ने पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, 'अभी भी लंबा ही लिखा है. संक्षिप्त बीटा संक्षिप्त. अपनी क्रिएटिविटी में प्यार इनवेस्ट करने की क्षमता, लेकिन उससे प्यार न करने की क्षमता एक राइटर के पास सबसे बड़ी क्वालिटी हो सकती है. आप जवान के सबसे मजबूत पिलर हो और आपके डायलॉग ने फिल्म को यादगार बना दिया है. लव यू.'

  • Abhi bhi lamba hi likha hai. Sankshipt beta sankshipt. The ability to invest love in ur creativity but not fall in love with it is the greatest quality a writer can possess. U have been a pillar of strength thru the making of #Jawan & ur dialogues made the film memorable. Love u https://t.co/7Z1XDt66h4

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि जवान ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ली है. अब, फिल्म की नजर 1000 करोड़ पर टिकी हुई है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के पोस्ट के मुताबिक, शाहरुख खान स्टारर फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 953.97 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.