हैदराबाद : वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर आज 7 सितंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान और नयनतारा जैसे हिंदी और साउथ जगत के सुपरस्टार की फिल्म जवान ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. फिल्म ने पहले दिन 75 से 80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. देशभर में जवान को लेकर खुशी से हंगामा मचा हुआ है. फिलहाल जवान के सारे शो हाउसफुल चल रहे हैं और पहले हफ्ते थिएटर में मनचाही सीट मिलना मुश्किल है. अगर आप जवान देखने के लिए बेचैन हैं और सीट नहीं मिल रही है तो निराश ना हों. क्योंकि अब जवान OTT पर कब रिलीज होगी इसकी जानकारी सामने आ गई है.
OTT पर कहां रिलीज होगी जवान ?
शाहरुख खान का हर कोई फैंस जानना चाहते हैं कि जवान आखिर ओटीटी पर कब आएगी. बता दें, शाहरुख खान की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के कई ओटीटी प्लेटफॉर्म से अच्छे संबंध हैं. इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉट स्टार, जी 5, वूट और सोनी लिव शामिल हैं. इन सभी प्लेटफॉर्म पर जवान स्ट्रीम होगी.
OTT पर कब रिलीज होगी जवान ?
बता दे, मौजूदा साल में रिलीज हुई शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' अपनी रिलीज के 56 दिन बाद ओटीटी पर रिलीज हुई थी. अब वहीं कहा जा रहा है कि फिल्म जवान इस साल दिवाली (12 नवंबर) को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
जवान के सैटेलाइट राइट्स कितने में बिके
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवान के डिजिटल राइट्स तकरीबन 250 करोड़ रुपये में बिके हैं, जिसमें सैटेलाइट्स और म्यूजिक राइट्स शामिल हैं.