ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'जवान' का जबरा फैन, बैंडेज लुक में स्टेशन पहुंच दिखाया 'किंग खान' का स्टाइल, यूजर्स बोले- शानदार भाई - जवान बैंडेज लुक फैन

WATCH : बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ कमाने के करीब बढ़ रही फिल्म जवान का क्रेज फैंस के बीच से कम नहीं हो रहा है. अब एक फैन ने बैंडेज लुक में शाहरुख खान का स्टाइल कॉपी कर रेलवे स्टेशन पर अपना स्वैग दिखाया है.

Jawan Fever on the rise
'जवान' का जबरा फैन,
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 11:09 AM IST

हैदराबाद : शाहरुख खान की फिल्म जवान का क्रेज एक्टर के फैंस की बीच से कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म जवान को रिलीज हुए दो हफ्तों से ज्यादा का समय हो गया है और फिल्म अब 1000 करोड़ से बस थोड़ी ही दूर है. इधर, शाहरुख के फैंस के बीच फिल्म जवान को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्म के गानों पर कई रील्स खूब वायरल हो रही हैं और शाहरुख खान और जवान की टीम भी फिल्म के गानों पर बनने वाली रील्स को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर कर रहे हैं.

वहीं, शाहरुख खान के बैंडेज वाले लुक का भी अपना अलग क्रेज है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान एक फैन जवान के बैंडेज लुक में स्टेशन पर बैठा हुआ किंग खान की तरह स्टाइल दिखा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

शाहरुख खान के इस फैन को कभी सड़कों पर तो कभी थिएटर के बाहर बैंडेज स्टाइल में देखा जा रहा है. इतना ही नहीं फिल्म जवान में मेट्रो वाले सीन को रि-क्रिएट करने के लिए किंग खान यह जबरा फैन रेलवे स्टेशन पर बैंडेज लुक में नजर आया है.

इस फैन ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'मेरा जवान लुक कैसा लगा कमेंट्स में बताओ'. शाहरुखान के इस फैन के वीडियो फिल्म की रिलीज के अगले दिन यानि 8 सितंबर को शेयर किया गया था. इस पर लगभग 1.8 मिलियन व्यूज आ चके हैं. यूजर्स इस शाहरुख खान के इस फैन को शानदार बता रहे हैं.

ये भी पढे़ं : SRK wishes Atlee on B'day: 'Faraatta' सॉन्ग के साथ 'King Khan' ने एटली को किया बर्थडे विश, बोलें- इससे बेहतर कुछ नहीं

हैदराबाद : शाहरुख खान की फिल्म जवान का क्रेज एक्टर के फैंस की बीच से कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म जवान को रिलीज हुए दो हफ्तों से ज्यादा का समय हो गया है और फिल्म अब 1000 करोड़ से बस थोड़ी ही दूर है. इधर, शाहरुख के फैंस के बीच फिल्म जवान को लेकर क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्म के गानों पर कई रील्स खूब वायरल हो रही हैं और शाहरुख खान और जवान की टीम भी फिल्म के गानों पर बनने वाली रील्स को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर कर रहे हैं.

वहीं, शाहरुख खान के बैंडेज वाले लुक का भी अपना अलग क्रेज है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान एक फैन जवान के बैंडेज लुक में स्टेशन पर बैठा हुआ किंग खान की तरह स्टाइल दिखा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस भी इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

शाहरुख खान के इस फैन को कभी सड़कों पर तो कभी थिएटर के बाहर बैंडेज स्टाइल में देखा जा रहा है. इतना ही नहीं फिल्म जवान में मेट्रो वाले सीन को रि-क्रिएट करने के लिए किंग खान यह जबरा फैन रेलवे स्टेशन पर बैंडेज लुक में नजर आया है.

इस फैन ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'मेरा जवान लुक कैसा लगा कमेंट्स में बताओ'. शाहरुखान के इस फैन के वीडियो फिल्म की रिलीज के अगले दिन यानि 8 सितंबर को शेयर किया गया था. इस पर लगभग 1.8 मिलियन व्यूज आ चके हैं. यूजर्स इस शाहरुख खान के इस फैन को शानदार बता रहे हैं.

ये भी पढे़ं : SRK wishes Atlee on B'day: 'Faraatta' सॉन्ग के साथ 'King Khan' ने एटली को किया बर्थडे विश, बोलें- इससे बेहतर कुछ नहीं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.