मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद कॉलीवुड डायरेक्टर एटली ने शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है. उनकी यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई और रिलीज होते ही एक नया इतिहास रच दी. जवान ने अपने ऑपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 65 करोड़ का कलेक्शन किया और बॉलीवुड में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने पहली फिल्म का खिताब अपने नाम किया. 10 दिनों में फिल्म वर्ल्डवाइड में 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. वहीं, अब, मशहूर डायरेक्टर ने जवान को लेकर अक बड़ा अपडेट साझा किया है.
जवान डायरेक्टर एटली ने एक इंटरव्यू में पुष्टि की है कि वह फिल्म का सीक्वल बनाएंगे, हालांकि, उनके दिमाग में अभी तक कोई डेडलाइन नहीं है. इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया, 'मेरी हर फिल्म का अंत इसी तरह का (ओपन-इंड) होता है. हालांकि मैंने कभी भी अपनी किसी फिल्म पर सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोचा है. मैंने इसे एक खुला मौका दिया है. अगर मेरे पास कुछ ऐसा दमदार आता है, तो निश्चित रूप से मैं इसका (सीक्वल) लेकर आऊंगा.'
एटली ने विक्रम राठौड़ पर एक स्पिन-ऑफ बनाने के बारे में भी खुलासा किया है. जवान डायरेक्टर ने बताया कि फैंस और दर्शकों की पसंद की तरह वह भी विक्रम राठौड़ के स्पिन-ऑफ के बारे में विचार कर रहे हैं. उनसे जुड़ा अगर कोई आइडिया आता है तो वह जवान का सीक्वल बनाने से नहीं हिचकिचाएंगे. उन्होंने बताया, 'विक्रम उनके 'हीरो' हैं और वह उन पर स्पिन-ऑफ संग आने से खुद को खुश नसीद समझेंगे. एटली ने बताया, 'मैं एक पिता का बेटा हूं और मुझे एक दमदार पिता के किरदार को लिखना और दर्शकों तक पहुंचाना पसंद है. आप इसे मेरी सभी फिल्मों में देख सकते हैं.