मुंबई: बाल कलाकारों ने अपने अभिनय से भगवान को इतना जीवंत बना दिया है कि लोगों को उन बाल कलाकारों के प्रति आस्था बन जाती है. लोग उन बाल कलाकारों को उसी रूप में देखना भी पसंद करते है. यही कारण है कि दर्शकों से उन्हें खूब सारा प्यार मिलता है. आज कुछ ऐसे बाल कलाकारों को जानते है, जो टीवी पर काफी लोकप्रिय है.
निर्णय समाधिया
सबसे पहले बात करते है निर्णय समाधिया कि जो 2017 में एंड टीवी पर प्रसारित पौराणिक शो परमावतार श्री कृष्ण में दिखे थे. लोगों को निर्णय समाधिया का मासूम अभिनय काफी पसंद आया था या यूं कहे की लोग उनके अभिनय पर फिदा हो गए थे. इसके साथ ही उनके किरदार को भी शो में काफी प्यार मिला था.
मीत मुखी
अब बात करते है अभिनेता मीत मुखी, जिनका श्री कृष्ण अवतार लोगों को इतना पसंद आया कि अभिनेता को दो-दो बार बाल कृष्ण का किरदार निभाने का मौका मिला. मीत मुखी ने बाल कृष्ण और बाल गोपाल करे धमाल दो शोज में अपने चुलबुले अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया था.
धृत भाटिया
धृत भाटिया ने 2008 में कलर्स के शो जय श्री कृष्ण में काम किया था, लेकिन धृत भाटिया की छवि बाल गोपाल श्री कृष्ण के रूप में आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है. इस शो की सबसे खास बात थी कि शो में कान्हा का रूप एक छोटी सी बच्ची धृत भाटिया ने किया था.
गंधर्व परदेशी
गंधर्व परदेशी ने रामानंद के मशहूर सीरियल श्री कृष्णा में कृष्ण का किरदार निभाया था. गंधर्व परदेशी का कृष्ण किरदार लोगों को काफी पसंद भी आया था.