ETV Bharat / entertainment

Janmashtami 2023: पर्दे पर कान्हा का क्यूट किरदार कर चुके हैं ये बाल कलाकार, आपका कौन सा है फेवरेट? - भारतीय टेलिवीजन

टीवी पर चल रहे पौराणिक शोज को देखने वाले दर्शकों की कमी नहीं है. पौराणिक शोज में भगवान की भूमिका निभाने वाले एक्टर के दिवाने लगभग पूरा भारतीय समाज ही है. वहीं अगर भगवान श्री कृष्ण की बात करे तो लोगों को उन पर अटूट विश्वास है. भगवान श्री कृष्ण का हर रूप ही मनमोहक लगता है. श्री कृष्ण का बाल रूप हो या युवा लोगों को लुभा ही देता है. भारतीय टेलीविजन के कुछ ऐसे बाल कलाकार है जो लोगों के दिलों को काफी जीत चुके है.

Janmashtami
जन्माष्टमी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 6, 2023, 5:25 PM IST

मुंबई: बाल कलाकारों ने अपने अभिनय से भगवान को इतना जीवंत बना दिया है कि लोगों को उन बाल कलाकारों के प्रति आस्था बन जाती है. लोग उन बाल कलाकारों को उसी रूप में देखना भी पसंद करते है. यही कारण है कि दर्शकों से उन्हें खूब सारा प्यार मिलता है. आज कुछ ऐसे बाल कलाकारों को जानते है, जो टीवी पर काफी लोकप्रिय है.

निर्णय समाधिया

सबसे पहले बात करते है निर्णय समाधिया कि जो 2017 में एंड टीवी पर प्रसारित पौराणिक शो परमावतार श्री कृष्ण में दिखे थे. लोगों को निर्णय समाधिया का मासूम अभिनय काफी पसंद आया था या यूं कहे की लोग उनके अभिनय पर फिदा हो गए थे. इसके साथ ही उनके किरदार को भी शो में काफी प्यार मिला था.

मीत मुखी

अब बात करते है अभिनेता मीत मुखी, जिनका श्री कृष्ण अवतार लोगों को इतना पसंद आया कि अभिनेता को दो-दो बार बाल कृष्ण का किरदार निभाने का मौका मिला. मीत मुखी ने बाल कृष्ण और बाल गोपाल करे धमाल दो शोज में अपने चुलबुले अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया था.

धृत भाटिया

धृत भाटिया ने 2008 में कलर्स के शो जय श्री कृष्ण में काम किया था, लेकिन धृत भाटिया की छवि बाल गोपाल श्री कृष्ण के रूप में आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है. इस शो की सबसे खास बात थी कि शो में कान्हा का रूप एक छोटी सी बच्ची धृत भाटिया ने किया था.

गंधर्व परदेशी

गंधर्व परदेशी ने रामानंद के मशहूर सीरियल श्री कृष्णा में कृष्ण का किरदार निभाया था. गंधर्व परदेशी का कृष्ण किरदार लोगों को काफी पसंद भी आया था.

मुंबई: बाल कलाकारों ने अपने अभिनय से भगवान को इतना जीवंत बना दिया है कि लोगों को उन बाल कलाकारों के प्रति आस्था बन जाती है. लोग उन बाल कलाकारों को उसी रूप में देखना भी पसंद करते है. यही कारण है कि दर्शकों से उन्हें खूब सारा प्यार मिलता है. आज कुछ ऐसे बाल कलाकारों को जानते है, जो टीवी पर काफी लोकप्रिय है.

निर्णय समाधिया

सबसे पहले बात करते है निर्णय समाधिया कि जो 2017 में एंड टीवी पर प्रसारित पौराणिक शो परमावतार श्री कृष्ण में दिखे थे. लोगों को निर्णय समाधिया का मासूम अभिनय काफी पसंद आया था या यूं कहे की लोग उनके अभिनय पर फिदा हो गए थे. इसके साथ ही उनके किरदार को भी शो में काफी प्यार मिला था.

मीत मुखी

अब बात करते है अभिनेता मीत मुखी, जिनका श्री कृष्ण अवतार लोगों को इतना पसंद आया कि अभिनेता को दो-दो बार बाल कृष्ण का किरदार निभाने का मौका मिला. मीत मुखी ने बाल कृष्ण और बाल गोपाल करे धमाल दो शोज में अपने चुलबुले अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया था.

धृत भाटिया

धृत भाटिया ने 2008 में कलर्स के शो जय श्री कृष्ण में काम किया था, लेकिन धृत भाटिया की छवि बाल गोपाल श्री कृष्ण के रूप में आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है. इस शो की सबसे खास बात थी कि शो में कान्हा का रूप एक छोटी सी बच्ची धृत भाटिया ने किया था.

गंधर्व परदेशी

गंधर्व परदेशी ने रामानंद के मशहूर सीरियल श्री कृष्णा में कृष्ण का किरदार निभाया था. गंधर्व परदेशी का कृष्ण किरदार लोगों को काफी पसंद भी आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.