हैदराबाद: महाठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में बॉलीवुड की विवादित एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है. जैकलीन ने खुलासा किया है कि सुकेश उनके सपनों का राजकुमार था और वह उससे शादी करना चाहती थी. ईडी की चार्जशीट से पता चला है कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों रुपये के बेशकीमती उपहार और कई महंगी जूलरी गिफ्ट में दी हैं और सुकेश-जैकलीन की पर्सनल बातों से भी पर्दा उठा है.
हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन 200 करोड़ी ठग सुकेश से बहुत प्रभावित थीं और उसे अपने सपनों का राजकुमार बताया है. इतना ही नहीं रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जैकलीन महाठग सुकेश से शादी करने के लिए भी सोच रही थीं.
वहीं, ईओडब्ल्यू (दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा) का कहना है कि इस मामले में जैकलीन के लिए आगे बहुत मुसीबत आने वाली हैं. क्योंकि वह सुकेश का आपराधिक रिकॉर्ड जानने के बाद भी उसके संपर्क में लंबे समय तक रही और उसके पैसों पर खूब मस्ती की.
वहीं, ईओडब्ल्यू ने यह भी बताया है कि जब नोरा ने अपने बयान में कहा है जब उन्हें ठग सुकेश के बारे में पता चला तो उन्होंने उससे दूरी बना ली थी. बता दें, हाल ही में दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने नोरा फतेही से पूछताछ की थी.
नोरा से ईओडब्ल्यू ने तकरीबन पांच घंटे से ज्यादा पूछताछ की थी. वहीं, इससे पहले ईओडब्ल्यू ने जैकलीन फर्नांडिस को तलब कर कड़ी पूछताछ की थी. इसके अलावा हालही में इस केस में सुकेश ने चार नई एक्ट्रेस के नाम उगले हैं, जिसमें एक्ट्रेस चाहत खन्ना, निक्की तंबोली, अरुषा पाटिल और सोफिया सिंह शामिल हैं. इन सभी की मुलाका पिंकी ईरानी ने सुकेश से कराई थी
ये भी पढे़ं : जैकलीन-नोरा संग ठग सुकेश के 'शिकार' में फंसी ये 4 नई एक्ट्रेस कौन? यहां जानें