ETV Bharat / entertainment

Irrfan Khan की वाइफ सुतापा ने जताई अपनी इच्छा, अपने पति की लाइफ के मजेदार किस्सों पर लिखना चाहती हैं बुक - बॉलीवुूड न्यूज

सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार इरफान खान की पत्नी सुतापा ने हाल ही में अपने पति के जीवन पर एक किताब लिखने की इच्छा जताई है. वे चाहती हैं कि वे इस किताब में इरफान की लाइफ के कुछ मजेदार किस्से शेयर करेंगी.

sutapa sikdar
Irrfan Khan की वाइफ सुतापा ने जताई इरफान की लाइफ के फनी किस्सों पर बुक लिखने की इच्छा
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 5:22 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता इरफान खान की जर्नी अपने आप में ही एक इंस्पिरेशन है. उनके जीवन पर आधारित एक बुक भी लिखा जा चुकी है जिसे असीम छाबरा ने लिखा है, जिसका टाइटल 'इरफान खान: द मैन, द ड्रीमर, द स्टार'. वहीं अब उनकी वाइफ सुतापा सिकदर उनके व्यक्तित्व के कुछ मजेदार पहलुओं पर किताब लिखना चाहती हैं.

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने कहा है कि वह उनके व्यक्तित्व के मजेदार पहलुओं पर एक किताब लिखना चाहती हैं. इरफान तीन दशक से अधिक समय के अपने करियर में 'मकबूल', 'द नेमसेक', 'पान सिंह तोमर', 'हैदर', 'पिकू' और 'द लंचबॉक्स' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय को लेकर सराहे गए. अप्रैल 2020 में, कैंसर के कारण 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. सुतापा ने कहा कि वह जब भी किताब लिखेंगी, उसमें इमोशनल सफर को बयां नहीं करना चाहेंगी. बल्कि उनके जीवन से जुड़े फनी किस्सों को शेयर करना चाहेंगी.

29 अप्रैल 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो जाने पर इरफान हमें छोड़कर चले गए. उनके परिवार में उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटे बाबिल और अयान हैं. इरफान और सुतापा सिकदर दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में मिले थे. दोनों ने 23 फरवरी 1995 को शादी की थी.

यह भी पढ़ें: 45 दिनों तक रहे कमरे में बंद, पिता इरफान खान की मौत पर ऐसे टूटे थे बाबिल खान

यह भी पढ़ें: Mangal Dhillon Passed Away: मशहूर अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

मुंबई: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता इरफान खान की जर्नी अपने आप में ही एक इंस्पिरेशन है. उनके जीवन पर आधारित एक बुक भी लिखा जा चुकी है जिसे असीम छाबरा ने लिखा है, जिसका टाइटल 'इरफान खान: द मैन, द ड्रीमर, द स्टार'. वहीं अब उनकी वाइफ सुतापा सिकदर उनके व्यक्तित्व के कुछ मजेदार पहलुओं पर किताब लिखना चाहती हैं.

दिवंगत अभिनेता इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर ने कहा है कि वह उनके व्यक्तित्व के मजेदार पहलुओं पर एक किताब लिखना चाहती हैं. इरफान तीन दशक से अधिक समय के अपने करियर में 'मकबूल', 'द नेमसेक', 'पान सिंह तोमर', 'हैदर', 'पिकू' और 'द लंचबॉक्स' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय को लेकर सराहे गए. अप्रैल 2020 में, कैंसर के कारण 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. सुतापा ने कहा कि वह जब भी किताब लिखेंगी, उसमें इमोशनल सफर को बयां नहीं करना चाहेंगी. बल्कि उनके जीवन से जुड़े फनी किस्सों को शेयर करना चाहेंगी.

29 अप्रैल 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो जाने पर इरफान हमें छोड़कर चले गए. उनके परिवार में उनकी पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटे बाबिल और अयान हैं. इरफान और सुतापा सिकदर दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में मिले थे. दोनों ने 23 फरवरी 1995 को शादी की थी.

यह भी पढ़ें: 45 दिनों तक रहे कमरे में बंद, पिता इरफान खान की मौत पर ऐसे टूटे थे बाबिल खान

यह भी पढ़ें: Mangal Dhillon Passed Away: मशहूर अभिनेता मंगल ढिल्लों का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.