हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार कमल हासन 69 साल के हो गए हैं. सुपरस्टार के इस खास दिन पर फिल्म इंडस्ट्री के जानी-मानी हस्तियां उन्हें जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. साउथ डायरेक्टर शंकर शनमुघम ने 'इंडियन 2' के सेट से कमल हासन की बीटीएस तस्वीर साझा कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
कमल हासन को बर्थडे विश करने के लिए 'इंडियन 2' के डायरेक्टर शंकर शनमुघम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने संग एक फोटो पोस्ट किया है और कैप्शन में इंडियन-2 हैशटैग के साथ लिखा है, 'हमारे उलगनायगन कमल हासन सर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. सेनापति को वापस लाने के लिए आपके साथ दोबारा काम करने का मौका मिलना अद्भुत है. आशा है कि आप हमारा मनोरंजन करते रहेंगे और लाखों लोगों को प्रेरित करते रहेंगे.'
तस्वीर में कमल हासन को व्हाइट कलर के कुर्ता-पैजामा में एक बुजुर्ग के किरदार में कमरे के अंदर देखा जा सकता है. उनके सामने खड़े शंकर शनमुघम को ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर में हाथ स्क्रिप्ट का पेपर्स पकड़े हुए देखा जा सकता है. दोनों एक कमरे के अंदर किसी सीन के सूट करने की तैयारी में दिख रहे हैं. कमल हासन के इस लुक को देखकर कई रिएक्शन्स आए हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा है, 'कमल हासन सर सलमान खान के 2000 वाले लुक जैसे लग रहे हैं.' कलम हासन के पाइपलाइन में कई फिल्में है, जिसमें , इंडियन-2, ठग लाइफ जैसी फिल्में शामिल हैं.