चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत को आज इनकम टैक्स डे पर तमिलनाडु में अधिकतम टैक्स का भुगतान करने के लिए आयकर विभाग ने पुरस्कार दिया है. चेन्नई में आयकर विभाग द्वारा पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया था. इसमें अभिनेता रजनीकांत को तमिलनाडु में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने पर अवॉर्ड दिया गया. समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पुडुचेरी की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने पुरस्कार प्रदान किया. वहीं, एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सिलेब्रिटी बन गए हैं.
बता दें कि एक्टर रजनीकांत इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, उनकी बड़ी बेटी ऐश्वर्या को उनके स्थान पर पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर बोलते हुए तमिलिसाई ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निरंतर प्रयासों के कारण, जनता सही तरीके से कर का भुगतान करने के लिए आगे आई है. सभी को सरकार को कर देना होगा. यदि हम करों का भुगतान नहीं करते हैं, तो हम अपना अस्तित्व खो देंगे.' वहीं, एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सिलेब्रिटी बन गए हैं.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 'सम्मान पत्र' भी दिया है. वहीं, अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर के पास कई फिल्में हैं. इन फिल्मों में 'रक्षा बंधन', 'राम सेतू', 'कठपुतली', 'सेल्फी', 'ओएमजी 2' 'कैपसूल गिल' के साथ ही सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरू का हिंदी रीमेक भी शामिल है.
यह भी पढ़ें- मिथुन चक्रवर्ती को भी आया था 'सुसाइड' करने का ख्याल, बताई ये बड़ी बात