हैदराबाद : सुष्मिता सेन के भैया-भाभी राजीव सेन और चारू असोपा ने गणेश चतुर्शी के दिन फैंस को बहुत बड़ी गुडन्यूज दी थी. कपल ने एलान किया था कि वे तलाक नहीं लेंगे और अपनी शादी को जारी रखेंगे और बेटी की जिम्मेदारी समझेंगे. राजीव-चारू ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह एलान किया था. भैया-भाभी के इस फैसले पर अब सुष्मिता सेन का रिएक्शन आया है. सुष्मिता इस फैसले से बहुत खुश हैं.
सुष्मिता सेन भैया-भाभी के उस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें राजीव और चारू ने एलान किया था कि वे अब अलग नहीं हो रहे हैं. सुष्मिता ने लिखा है, 'मैं तुम तीनों के लिए बहुत खुश हूं, दुग्गा दुग्गा सोना'.
बता दें, राजीव सेन ने उस सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, शादियां स्वर्ग में तय होती हैं, लेकिन इसे चलाना हमारे हाथ में होता है, हां हमने भी तलाक का सोचा था और इस शादी को खत्म करने का फैसला लिया था, लेकिन हमें महसूस हुआ कि इसके आगे सारे रास्ते बंद हैं और जिंदगी में कुछ नहीं बचेगा'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
राजीव और चारू के पोस्ट में आगे लिखा है, 'तलाक एक विकल्प था और इसके बारे में हम सोच रहे थे और हम इससे इनकार नहीं करते हैं, अब ये एलान करने में बहुत खुशी हो रही है कि हमने अपनी इस छोटी सी जिंदगी को साथ में आगे बढ़ाने का फैसला लिया है और हमे ऊपर वाले के रहमो करम से एक बेटी जियाना मिली है, ऐसे में उसको पालना और उसकी खुशियां हमारी प्राथमिकता है, हम अपने उन सभी फैंस को धन्यवाद कहना चाहते हैं जिन्होंने हमारा साथ दिया और हमें जुदा नहीं होने दिया, जियाना को प्यार देने के लिए हरेक का शुक्रिया, चारू और राजीव'.
ये भी पढे़ं : बिग बॉस 16 में सुष्मिता सेन के विवादित भैया भाभी की एंट्री, अब होंगे ये बड़े खुलासे