मुंबई: बॉलीवुड एक्टर हरमन बवेजा के घर किलकारी गुंजी है. एक्टर और उनकी पत्नी साशा रामचंदानी पैरेंट्स बन गए हैं. शा दी के लगभग एक साल बाद साशा ने बेटे को जन्म दिया है. हरमन ने पिछली साल (2021) ब्यूटी और हेल्थ एक्सपर्ट साशा रामचंदानी संग शादी की थी. सोशल मीडिया पर उनके पिता बनने की खबर से फिल्म जगत के साथ ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और उन्हें जमकर बधाईयां मिल रही हैं.
बता दें कि हरमन ने फिल्म लव स्टोरी 2050 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म में उनके साथ देसी गर्ल के नाम से फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी और इसका सीधा असर हरमन की एक्टिंग करियर पर पड़ा. हरमन बवेजा फिलहाल काफी दिनों से फिल्मी जगत से दूर हैं.
आगे बता दें कि हरमन हिंदी फिल्म जगत के फेमस प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैरी बावेजा के बेटे हैं. बॉलीवुड में भी उनके पिता ने उन्हें पहली फिल्म में मौका दिया था. हालांकि, हरमन को इसका कोई भी फायदा नहीं मिल सका और उनका करियर ज्यादा नहीं चल सका. उन्होंने डेब्यू फिल्म लव स्टोरी 2050 के बाद ढिश्कियाऊं, विक्ट्री, व्हाट्स योर राशी जैसी फिल्में भी दीं मगर सबका हश्र बॉक्स ऑफिस पर खराब ही रहा. हरमन की फिल्मी करियर पर नजर दौड़ाएं तो वह आखिरी बार फिल्म चार साहिबजाद राइज ऑफ बंदा सिंह बहादुर में नजर आए थे. यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने हाथ पर लिखा RP, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- और कुछ