मुंबई : बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल की मास्टरपीस फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' तो सबको याद ही होगी. यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. अब 22 साल बाद सनी एक बार तारा सिंह बन कर लौट रहे हैं. यह फिल्म आगामी अगस्त महीने में रिलीज होने जा रही है. लेकिन इससे पहले मेकर्स ने दर्शकों को फिल्म का पहला पार्ट दिखाने की तैयारी कर ली है. दरअसल, 26 मई को फिल्म 'गदर-एक प्रेम कथा' (2001) का दमदार डॉल्बी साउंड और 4K पिक्चच क्वालिटी में ट्रेलर रिलीज किया है. फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया गया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
तारा-शकीना का पोस्ट
सनी देओल और अमीषा पटेल ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर बताया है कि फिल्म का ट्रेलर इस दिन रिलीज होगा और आज वो ट्रेल रिलीज हो गया है. इस पोस्ट के साथ सनी ने लिखा है, 'वो ही प्रेम, वो ही कथा, पर इस बार अलग होगा एहसास'. वहीं, अमीषा ने भी इस पोस्ट के साथ यही कैप्शन दिया है. नए हाई-क्वालिटी ट्रेलर में 22 साल पुरानी एक-एक तस्वीर और सीन साफ नजर आ रहे हैं और हाई साउंड फिल्म के सीन में जान डाल रहा है,
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कब रिलीज होगी फिल्म गदर-2?
गदर-2 के लिए दर्शकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फिल्म आगामी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है.
ये भी पढे़ं : BIGGEST CLASH: बॉक्स ऑफिस पर होगी फिल्मों की भिड़ंत, सनी देओल की 'गदर 2' संग टकराएंगी ये दो बड़ी फिल्में