हैदराबाद : बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के टॉप डायरेक्टर रोहित शेट्टी निर्देशित अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान स्टारर फिल्म सिंघम अगेन में अब दीपिका पादुकोण की एंट्री तय मानी जा रही है. रोहित शेट्टी अपनी इस फिल्म से लंबे समय से चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म को लेकर कहा गया था कि फिल्म पर बहुत जल्द ताजा अपडेट सामने आएगी. अब फिल्म सिंघर अगेन को लेकर धांसू अपडेट सामने आया है. कहा जा रहा है कि फिल्म सिंघम में दीपिका पादुकोण एक्टर अजय देवगन की बहन का किरदार करने जा रही हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है इस खबर की पूरी सच्चाई.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण फिल्म सिंघम अगेन को लेकर एक्साइटेड हैं. रोहित शेट्टी की इस एक्शन फिल्म में वह लेडी कॉप का रोल करेंगी. दीपिका के फैंस उन्हें लेडी सिंघम भी कह सकते हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म में दीपिका सिंघम अगेन में अजय देवगन की बहन का किरदार करेंगी. बता दें, दीपिका का रोल फिल्म में कैमियो जैसा नहीं होगा, बल्कि उन्हें स्क्रीन पर ज्यादा टाइम दिया जाएगा. गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण फिल्म सिंघम में अपने रोल के लिए 30 से 40 दिन तक शूटिंग करेंगी.
बता दें, सिंघम 3 में टाइगर श्रॉफ का कैमियो देखने को मिलेगा. यह पहली बार होगा जब टाइगर डायरेक्टर रोहित के कॉप यूनिवर्स को ज्वॉइन करेंगे. बता दें, फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग इस साल सितंबर से शुरू होने जा रही है. वहीं, फिल्म की अगस्त 2024 में रिलीज होने की उम्मीद जताई जा रही है.