उडुपी: कन्नड़ अभिनेता चेतन अहिंसा के खिलाफ कर्नाटक के उडुपी जिले में हिंदू भावनाओं को कथित रूप से 'आहत' करने की शिकायत दर्ज हुई है. हिंदू जागरण वेदिके ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. आरएसएस से जुड़े एक दक्षिणपंथी समूह हिंदू जागरण वेदिक ने बताया कि सुपरहिट कंटारा फिल्म में इस्तेमाल किए गए 'भूत कोला' की परंपरा पर टिप्पणी करते हुए अभिनेता ने अपमानजनक बयान जारी किए.
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि अभिनेता ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है. वेदिके ने का 'अभिनेता चेतन अहिंसा ने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया.' हिंदू समूह ने पुलिस से अभिनेता को पुलिस स्टेशन बुलाने और हिंदुओं को आहत करने वाले बयान देने से रोकने का आग्रह किया है. कांतारा फिल्म के निर्देशक और नायक ऋषभ शेट्टी के बयान पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी.
इस दौरान चेतन अहिंसा ने कहा कि 'भूत कोला की परंपरा हिंदू धर्म का हिस्सा नहीं है और यह हिंदू धर्म के अस्तित्व में आने से पहले भी मौजूद थी. जैसे हिंदू भाषा को थोपा नहीं जा सकता, वैसे ही लोगों पर हिंदुत्व नहीं थोपा जा सकता. हिंदू, हिंदू धर्म से अलग है. भूत कोला भूमि के मूल निवासियों की परंपरा है. यह हिंदू धर्म के तहत नहीं आएगा. इसके साथ ही चेतन अहिंसा ने एक विवाद को भड़काने की भी बात कही थी.
मरणोपरांत 'कर्नाटक रत्न' से सम्मानित होंगे पुनीत राज कुमार, सीएम बोम्मई ने की घोषणा