देहरादून (उत्तराखंड): सात दिसंबर 2018 को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की केदारनाथ आपदा पर बनी फिल्म केदारनाथ रिलीज हुई थी. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान मुख्य किरदार में थे. सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में सारा का नाम मंदाकिनी जबकि सुशांत का नाम मंसूर खान था. सुशांत सिंह राजपुत के बारे में कहा जाता है कि सुशांत खुद को किरदार में इस तरह ढाल देते थे कि जैसे फिल्म की शूटिंग नहीं बल्कि हकीकत हो. ऐसा ही एक वीडियो भी अब सामने आया है जिसमें उन्होंने अपने मुंबई वाले घर के एक कमरे में 'मंसूर के घर' जैसा लुक दे दिया था.
वीडियो में दिख रहा है कि सुशांत के घर के एक कमरे में मिट्टी और स्टील के बर्तन रखे हुए हैं. दीवार पर केदारनाथ मंदिर की आकृति उकेरी गई है. दीवार पर कुछ कपड़े टंगे हैं. जमीन पर बिस्तर पड़ा है. एक कोने में सामान रखा हुआ है. जबकि दूसरे कोने में एक छोटी सी टेबल रखी हुई है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो सुशांत ने मंसूर के किरदार को जिंदगी में उतार लिया हो. सुशांत के करीबी दोस्त कुशाल जावेरी ने सुशांत के घर का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ेंः WATCH : बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे का बड़ा खुलासा, बोलीं- मैं सुशांत के अंतिम संस्कार में भी नहीं जा पाई, एक्ट्रेस ने बताई ये वजह
कुशाल जावेरी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि कल (7 दिसंबर) केदारनाथ की 5वीं वर्षगांठ थी. उस वक्त की कई अद्भुत कहानियां आज भी याद हैं. उन्होंने ही बताया कि एसएसआर (सुशांत सिंह राजपूत) ने शूटिंग से पहले अपने बांद्रा अपार्टमेंट में अपने कैरेक्टर मंसूर का घर एक कमरे में बनाया था ताकि वो मंसूर के किरदार में उतर सकें. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा है, 'हर कोई तुमसे प्यार करता है सुशांत. लाखों दिलों में हो तुम'. एक अन्य फैन ने लिखा, 'एसएसआर आपके जैसा कोई नहीं'.