हैदराबादः छोटे पर्दे की 'लाफ्टर क्वीन' भारती सिंह दाढ़ी-मूंछ पर मजाक कर मुश्किलों में फंस गई हैं. उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कमेंट को लेकर वह विवादों में घिर गई हैं. एक समुदाय विशेष ने भारती की टिप्पणी को अपमानजनक बताया है. वहीं, विवाद बढ़ता देख भारती सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी थी. हालांकि, लोगों का गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा है. जानकारी के अनुसार भारती के खिलाफ जालंधर में केस दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि पुलिस की तरफ से रात 11:55 पर केस दर्ज किया गया है. भारती सिंह के ऊपर जालंधर के आदमपुर थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर ( 295 A) केस दर्ज किया गया है. भारती सिंह के खिलाफ मिसल तरना दल के प्रमुख भाई लखबीर सिंह और जस्सी तलहण प्रधान गुरू रविदास टाइगर फोर्स की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है. गौरतलब है कि सोमवार को भारती सिंह ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. है. इस वीडियो में अपने दाढ़ी-मूछ वाले मजाक पर खुले तौर पर माफी मांगी थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
भारती सिंह ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें वह यह कहती दिखाई दे रही हैं 'नमस्कार, बीते दिन से एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देख लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं कि आपने दाढ़ी-मूछ के बारे में ऐसा क्यों बोला? भारती ने आगे कहा, 'मैं उस वीडियो को पिछले दो दिन से लगातार देख रही हूं, मैंने उस वीडियो में भी कहीं भी किसी जात और धर्म के बारे में कुछ भी नहीं बोला है कि किस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं. आप भी यह वीडियो देखे, मैंने पंजाबी के बारे में कुछ नहीं बोला है.
भारती ने आगे कहा मैं खुद पंजाबी हूं और अमृतसर से हूं, मैं सटीक बात कर रही थी अपनी दोस्त के साथ, अगर मेरी इस लाइन से किसी को भी ठेस पहुंची हो और मैंने किसी को हर्ट किया है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं'. भारती सिंह ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मैं लोगों को खुश करने के लिए कॉमेडी करती हूं, ना कि किसी का दिल दुखाने के लिए, अगर किसी को मेरी किसी बात से दिल दुखा है तो माफ कर देना, अपनी बहन समझकर'.