मुंबई : बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक हीरो शाहिद कपूर अपनी पहली वेब-सीरीज 'फर्जी' से धमाका करने के बाद अब अपनी अगली फिल्म 'ब्लडी डैडी' से धूम मचाने आ रहे हैं. बीते बुधवार (12 अप्रैल) इस फिल्म से शाहिद कपूर का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. फिल्म से शाहिद कपूर के फर्स्ट लुक से अंदाजा हो गया था कि फिल्म में शाहिद कपूर का धांसू रोल होने वाला है. अब गुरुवार (13 अप्रैल) को फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर से साबित हो गया है कि शाहिद कपूर इस बार और भी बड़ा धमाका करने वाले हैं. टीजर में शाहिद कपूर एक के बाद एक मार-काट करते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को 'टाइगर जिंदा है', 'सुल्तान' और 'भारत' जैसी दमदार फिल्मों के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म के टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. फिल्म के लिए शाहिद के फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पडे़गा. फिल्म मौजूदा साल की 9 जून को ओटीटी पीर रिलीज होने जा रही है.
कैसा है फिल्म का टीजर?
1:15 मिनट एक ब्लडी डैडी टीजर में शाहिद कपूर को कत्लेआम करते देखा जा रहा है. टीजर से सामने आया है कि फिल्म एक्टर संजय कपूर, रोहित रॉय, राजीव खंडेलवाल और डायना पेंटी अहम रोल में नजर आएंगे. इस एक्शन फिल्म में शाहिद कपूर अलग ही अवतार में नजर आने वाले हैं. शाहिद कपूर की यह फिल्म जून की कड़ी दोपहरी में रिलीज होगी, जिससे माहौल और भी ज्यादा गर्म होने वाला है.
ये भी पढे़ं : Bloody Daddy First Look : फिल्म 'ब्लडी डैडी' से देखिए शाहिद कपूर का फर्स्ट लुक, जानें कब जारी होगा टीजर