ETV Bharat / entertainment

दिल को छू लेंगी बिपाशा बसु की बेटी और पति संग ये 2 खूबसूरत तस्वीरें, जल्दी देखें - बिपाशा बसु नई तस्वीरें

हाल ही में शादी के 6 साल बा मां बनीं बिपाशा बसु ने पति और बेटी संग एक-एक खूबसूरत तस्वीर साझा कर मन की बात लिखी है.

बिपाशा बसु
बिपाशा बसु
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 4:06 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड के खूबसूरत कपल में से एक बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बीती 12 नवंबर को पेरेंट्स बने हैं. बिपाशा ने शादी के छह साल बाद एक बेटी को जन्म दिया है. कपल ने बेटी का नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर रखा है. बेटी के आने से पहले कपल के घर में खुशियों का माहौल है. अब कपल अपने पेरेंट्सहुड पीयियड को खुलकर इन्जॉय कर रहा है. ऐसे में बिपाशा ने फैंस संग दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर मन की बात फैंस को बताई है.

पति करण के लिए कही ये बात

पहली तस्वीर में बिपाशा और करण बेहद वेलड्रैस और खूबसूरत अंदाज में दिख रहे है. तस्वीर में इस कपल की खूबसूरती देखते ही बन रही है. इस तस्वीर को शेयर कर बिपाशा ने पति करण के लिए बहुत अच्छी बात लिखी है. बिपाशा ने लिखा है, ' हमेशा मेरे नंबर 1 मेरे शख्स. मंकीलव, न्यू पैरेंट्स’.

मां-बेटी की दिल को छू लेने वाली तस्वीर

इसके साथ ही बिपाशा ने जो दूसरी तस्वीर शेयर की उसके आगे दुनिया की सभी तस्वीर फीकी पड़ सकती है. इस तस्वीर में एक मां और बेटी का संगम देखा जा रहा है. इस तस्वीर में बिपाशा की नन्हीं परी ने उनका अंगूठा पकड़ा हुआ है. इस तस्वीर पर फैंस के प्यार की खूब बौछार हो रही है.

फोटो को शेयर कर कैप्शन में तो एक्ट्रेस बिपाश ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है, लेकिन इसके बैकग्राउंड में एक गाना ल 'यू आर माय सनशाइन' गाना बज रहा है.

बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

करण-बिपाशा की शादी

साल 2015 में पहली बार फिल्म अलोन के जरिए करण सिंह ग्रोवर और बिपासा बसु एक साथ आए थे. फिल्म में दोनों लीड रोल में थे. शूटिंग के दौरान दोनों ने एक-दूजे को धीरे-धीरे देखा-जाना और फिर प्यार हो गया. कपल के बीच नजदीकी बढ़ी और साल 2016 में कपल ने सात फेरे ले लिए. अब शादी के 6 साल बाद कपल के घर एक नन्हीं परी ने जन्म लिया.

ये भी पढे़ं : Cirkus Trailer OUT: रणवीर सिंह के डबल रोल ने किया कन्फ्यूज, दीपिका पादुकोण ने भी दिया 'झटका'

हैदराबाद: बॉलीवुड के खूबसूरत कपल में से एक बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बीती 12 नवंबर को पेरेंट्स बने हैं. बिपाशा ने शादी के छह साल बाद एक बेटी को जन्म दिया है. कपल ने बेटी का नाम देवी बसु सिंह ग्रोवर रखा है. बेटी के आने से पहले कपल के घर में खुशियों का माहौल है. अब कपल अपने पेरेंट्सहुड पीयियड को खुलकर इन्जॉय कर रहा है. ऐसे में बिपाशा ने फैंस संग दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर मन की बात फैंस को बताई है.

पति करण के लिए कही ये बात

पहली तस्वीर में बिपाशा और करण बेहद वेलड्रैस और खूबसूरत अंदाज में दिख रहे है. तस्वीर में इस कपल की खूबसूरती देखते ही बन रही है. इस तस्वीर को शेयर कर बिपाशा ने पति करण के लिए बहुत अच्छी बात लिखी है. बिपाशा ने लिखा है, ' हमेशा मेरे नंबर 1 मेरे शख्स. मंकीलव, न्यू पैरेंट्स’.

मां-बेटी की दिल को छू लेने वाली तस्वीर

इसके साथ ही बिपाशा ने जो दूसरी तस्वीर शेयर की उसके आगे दुनिया की सभी तस्वीर फीकी पड़ सकती है. इस तस्वीर में एक मां और बेटी का संगम देखा जा रहा है. इस तस्वीर में बिपाशा की नन्हीं परी ने उनका अंगूठा पकड़ा हुआ है. इस तस्वीर पर फैंस के प्यार की खूब बौछार हो रही है.

फोटो को शेयर कर कैप्शन में तो एक्ट्रेस बिपाश ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है, लेकिन इसके बैकग्राउंड में एक गाना ल 'यू आर माय सनशाइन' गाना बज रहा है.

बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

करण-बिपाशा की शादी

साल 2015 में पहली बार फिल्म अलोन के जरिए करण सिंह ग्रोवर और बिपासा बसु एक साथ आए थे. फिल्म में दोनों लीड रोल में थे. शूटिंग के दौरान दोनों ने एक-दूजे को धीरे-धीरे देखा-जाना और फिर प्यार हो गया. कपल के बीच नजदीकी बढ़ी और साल 2016 में कपल ने सात फेरे ले लिए. अब शादी के 6 साल बाद कपल के घर एक नन्हीं परी ने जन्म लिया.

ये भी पढे़ं : Cirkus Trailer OUT: रणवीर सिंह के डबल रोल ने किया कन्फ्यूज, दीपिका पादुकोण ने भी दिया 'झटका'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.