मुंबई : शाहरुख खान फिल्म 'पठान' और 'जवान' के बाद मौजूदा साल की अपनी तीसरी फिल्म 'डंकी' से बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ की कमाई की हैट्रिक लगाने की जुगत में हैं. 'डंकी' को रिलीज होने में अब 10 दिन भी नहीं बचे हैं और शाहरुख खान को बीते दिन फिल्म की सक्सेस की दुआ के लिए वैष्णो देवी के चरणों में भी देखा गया था. शाहरुख खान जमकर अपनी फिल्म 'डंकी' की प्रमोशन में जुटे हुए हैं. अब शाहरुख खान फिल्म 'डंकी' की प्रमोशन के लिए अपने सुपरस्टार दोस्त सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो में बिग बॉस 17 में नजर आएंगे. आइए जानते हैं.
बिग बॉस 17 में डंकी का प्रमोशन?
हालांकि, शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' और 'जवान' के लिए कोई प्रमोशनल स्ट्रेटजी नहीं अपनाई थी और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 1000-1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. दरअसल, 'पठान' और 'जवान' की प्रमोशन सोशल मीडिया के जरिए जमकर की गई थी, लेकिन 'डंकी' फिल्म जवान और पठान की तरह एक्शन पैक्ड फिल्म नही है. डंकी के लिए दर्शकों थिएटर्स में खींचना शाहरुख खान के लिए आसान नहीं होगा. क्या अब शाहरुख खान फिल्म डंकी के लिए अपनी नो-प्रमोशन पॉलिसी को तोड़े या नहीं?
क्या शाहरुख खान अब अपने दोस्त और को-स्टार सलमान खान के फेमस शो बिग बॉस का सहारा लेंगे या नहीं. बता दें, मौजूदा साल में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में सलमान खान तो शाहरुख खान ने फिल्म 'टाइगर 3' में एक्शन कैमियो किया था. दोनों ही स्टार्स एक-दूजे की फिल्मों में जमकर कैमियो करते देखें जा रहे हैं, जिससे दर्शक पर्दे की इस 'करण-अर्जुन' की जोड़ी को देखने के लिए बेताब रहते हैं.