हैदराबाद : सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर और विवादिश टीवी शो बिग बॉस का अगला सीजन बहुत जल्द शुरू हो रहा है. बिग बॉस सीजन 17 को भी सलमान खान होस्ट करने जा रहे हैं. सलमान खान ने इस बार भी शो को होस्ट करने के लिए मोटी रकम वसूली है. सलमान का यह शो उनके फैंस के बीच हमेशा से पसंदीदा रहा है. अब सलमान के फैंस को सीजन 17 का बेसब्री से इंतजार है, जो आज से दो दिन बाद शुरू होने जा रहा है. इससे पहले शो के सेट से तस्वीरें लीक हो गई हैं. इस बार बिग बॉस का सेट सबसे हटके नजर आ रहा है और वहीं सलमान खान की डैपर लुक भी फैंस की नजरों में चढ़ रहा है.
सोशल मीडिया पर बिग बॉस 17 के सेट से वायरल हुईं इन तस्वीरों को शो के ग्रैंड प्रीमियर का बताया जा रहा है. वायरल तस्वीरों में रेड एंड ब्लैक कॉस्ट्यूम में डैपर लुक में दिख रहे हैं. वहीं, बिग बॉस 17 का सेट बाकी के सीजन से काफी अलग दिख रहा है. सलमान खान इस बार शॉर्ट हेयरकट में दिख रहे हैं, जो उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए कराया है.
कब से शुरू हो रहा शो ?
बिग बॉस 17 आगामी 15 अक्टूबर को रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले कई लोगों के नाम बतौर कंटेस्टेंट्स सामने आए हैं. इस में पूर्व जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा के शो में आने की खबर पक्की बताई जा रही हैं. पूर्व जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा की बात करें तो वह सीनियर जर्नलिस्ट जे डे की मर्डर केस में जेल जा चुकी हैं. बता दें, जिग्ना वोरा ने अपनी किताब 'Behind Bars in Byculla: My Days in Prison' में अपने अनुभव शेयर किए हैं. डायरेक्टर हंसल मेहता ने इस किताब का एडेप्शन कर वेब-सीरीज स्कूप बनाई थी, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसमें टीवी की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने लीड रोल प्ले किया था
-
Salman Khan First Look from the set of Bigg Boss 17! 🔥 pic.twitter.com/l5x6o4M7FR
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Salman Khan First Look from the set of Bigg Boss 17! 🔥 pic.twitter.com/l5x6o4M7FR
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 12, 2023Salman Khan First Look from the set of Bigg Boss 17! 🔥 pic.twitter.com/l5x6o4M7FR
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 12, 2023
मुन्नवर फारुकी, मानस्वी और मनारा चोपड़ा
कंगना रनौत के टीवी शो लॉक अप सीजन 1 के विनर और विवादित कॉमेडियन मुन्नवर फारुकी का नाम बिग बॉस 17 से जुड़ गया है. बता दें, मुन्नवर की जेल की हवा खा चुके हैं. मुन्नवर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के चलते उनके को-परफॉर्मर के साथ जेल हुई थी. बिग बॉस 17 में इस बार प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा की कजिन व एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा भी आ रही हैं.
वहीं, पूर्व मिस इंडिया मानस्वी मामगई भी शो का हिस्सा होंगी. मानस्वी को काजोल की कोर्टरूम ड्रामा सीरीज द ट्रायल में देखा गया था. इनके अलावा अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन संग आ रही हैं. नील भट्ट- ऐश्वर्या शर्मा, टीवी एक्टर्स ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार भी शो में नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि जैद हदीद और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव की एक्स-गर्लफ्रेंड शो में आ रही हैं.