मुंबई : 'दृश्यम' में अंजू की भूमिका निभाने वाली इशिता दत्ता शेठ और वत्सल शेठ के घर में जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. नवंबर 2017 में मुंबई के इस्कॉन मंदिर में कपल ने शादी की थी. उसके बाद कपल ने सोशल मीडिया पर पेरेंट्स बनने की खबर साझा की थी, जिसके बाद उनके फैंस ने उन्हें गुड न्यूज के लिए खूब सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी. वहीं, कुछ समय पहले ही इशिता ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट शेयर की हैं, जिसमें वह बेबी बंप और वत्सल के साथ नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली इशिता ने दिल वाली इमोजी के साथ अपने क्वालिटी टाइम की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह कपल समुंद्र किनारे सूर्य के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में इशिता और वत्सल प्रिंटेड ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में वत्सल को घूंटने पर बैठक कर इशिता के बेबी बंप पर किस (Kiss) करते हुए देखा जा सकता है. वहीं, इशिता मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कपल के दूसरी तस्वीर की बात करें तो वत्सल और इशिता प्यार से और मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को निहारते नजर आ रहे हैं. वहीं, समुंद्र और सूर्य के कॉम्बिनेशन ने इस पल को और भी खूबसूरत बना दिया है. इस यादगार पल को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इशिता ने दिल वाले इमोजी के साथ कैप्शन दिया है, 'बेबी जल्द ही हमारे बीच आने वाला है.' इस पोस्ट पर कई सारे टीवी सेलेब्स ने कमेंट किया है. टीवी एक्ट्रेस हेली शाह और रिद्धिमा पंडित ने कमेंट बॉक्स में दिल वाला इमोजी छोड़ा है. वहीं, एक्टर शाहीर शेख ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'मुबारक हो मेरे भाई'. इसके अलावा कपल के फैंस ने भी उन्हें बधाइयां दी हैं.
यह भी पढ़ें : Ishita Dutta Pregnant : मां बनने वाली हैं अजय देवगन की ऑन-स्क्रीन बेटी, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप