मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री में हालिया नई समस्या ने जन्म ले लिया है और वह है डीपफेक. जी हां! 'एनिमल' स्टार रश्मिका मंदाना से लेकर आलिया भट्ट भी इस गलत चीज का शिकार हो चुकी हैं. अमिताभ बच्चन के साथ ही इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने आगे आकर डीपफेक की न केवल निंदा की बल्कि कड़ाई के साथ इसका विरोध भी किया है. इस बीच बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन ने डीपफेक को लेकर बड़ी बात कही है.
नया नहीं है डीपफेक : बता दें कि सनी लियोन ने डीपफेक के बारे में खुलकर बात करते हुए अपनी राय रखी और उन्होंने डीपफेक को खतरा भी बताया. डीपफेक के बारे में बात करते हुए बेबी डॉल ने कहा कि इसे लेकर कोई भी सावधानी नहीं बरत सकता क्योंकि यह सब इस तरह का गंदा वीडियो बनाने वाले की मानसिकता पर निर्भर करता है. वास्तव में यह एक खतरा है, जो लंबे समय से चल रहा है. उन्होंने कहा कि यह कोई हालिया मुद्दा नहीं है, यह तो काफी लंबे समय से चला आ रहा है.
गर्ल्स इसमें आपकी गलती नहीं...: एक्ट्रेस ने अपना किस्सा शेयर करते हुए कहा कि ये चीजें मेरे साथ हुई हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो, मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती. मैं खुद पर मनोवैज्ञानिक या मानसिक प्रभाव नहीं पड़ने देती. उन्होंने लड़कियों को सलाह देते हुए आग कहा कि यंग गर्ल्स को ऐसे गंदे वीडियो के कारण अपमान का सामना करना पड़ता है, मगर उन्हें यह एहसास होना चाहिए कि यह उनकी गलती नहीं है और उन्होंने इसमें कुछ भी गलत नहीं किया है. आपके साथ ऐसा होता है तो आप साइबर सेल जाइए और अधिकारियों को मामले के बारे में बताते हुए शिकायत दर्ज कराएं.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि आप उन्हें बताइए कि आपकी पहचान का दुरुपयोग किया गया है. इस पर पुलिस कार्रवाई करेगी और आप सोशल मीडिया पर भी इन मुद्दों की रिपोर्ट कर सकती हैं तो आप समझिए कि सिस्टम आपके साथ है, आपको बस इसे करने की जरूरत है.