हैदराबाद : बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर्स में से एक अर्जुन रामपाल के लुक के तो लाखों फैंस हैं. अर्जुन रामपाल के टॉल पर्सनैलिटी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. अर्जुन रामपाल का फिल्मी करियर भले ही सुपरहिट ना रहा हो, लेकिन उनकी गुडलुकिंग के चलते फैंस आज भी उन्हें नहीं भूले हैं. अर्जुन आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं और साइड रोल में नजर आते हैं. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिंग हैं. इसमें वह अपनी दूसरी पार्टनर के साथ अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अब 50 साल के अर्जुन रामपाल ने अपनी फिटनेस अपने फैंस को सोशल मीडिया पर आकर दिखाई है.
एक्टर ने शेयर किया फिटनेस गोल
अर्जुन रामपाल ने 12 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है. यह फोटो दो तस्वीरों का एक कोलाज में है, जिसमें अर्जुन शर्टलेस दिख रहे हैं. अर्जुन ने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा है, पहले और बाद में..यानि एक्टर ने जिमकर अपनी मसल्स को और भी इंटेंस किया है. अपने पोस्ट के कैप्शन में training #crakk #fitness #goals हैशटैग दिए हैं. बता दें, अर्जुन ने यह बॉडी अपनी अपकमिंग फिल्म क्रैक के लिए बनाई है.
पार्टनर समेत सेलेब्स ने किया कमेंट
वहीं, अर्जुन रामपाल की इस धांसू तस्वीर पर उनकी पार्टनर और हाल ही में मां बनीं गैब्रिएला डेमिट्रिएड्स ने भी कमेंट किया है. गैब्रिएला डेमिट्रिएड्स ने पार्टनर अर्जुन रामपाल की दमदार बॉडी वाली इस तस्वीर पर कमेंट कर लिखा है, फायर का इंतजार है'. वहीं, एक्टर बॉबी देओल ने इस तस्वीर पर फायर इमोजी शेयर किया है.
अर्जुन रामपाल का वर्कफ्रंट
बता दें, अर्जुन रामपाल ने साल 2001 में फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत से बॉलीवुड डेब्यू किया था. पिछली बार अर्जुन को कंगना रनौत स्टारर फिल्म धाकड़ (2022) में देखा गया था. एक्टर अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो इसमें द बैटल और ऑफ भीमा, कोरेगांव, क्रैक, नास्तिक, 3 मंकीज और भगवंत केसरी हैं.